logo-image

VIDEO : PM Modi के Fit India Campaign से जुड़े मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान, लिटिल मास्‍टर और मास्‍टर ब्‍लास्‍ट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हर अच्‍छे काम से जुड़ते हैं. अब सचिन तेंदुलकर ने एक नई शुरुआत करते हुए फिट इंडिया मुवमेंट ( Fit India Campaign)से जुड़ने का काम किया है.

Updated on: 29 Aug 2019, 01:44 PM

नई दिल्‍ली:

क्रिकेट के भगवान, लिटिल मास्‍टर और मास्‍टर ब्‍लास्‍ट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हर अच्‍छे काम से जुड़ते हैं. अब सचिन तेंदुलकर ने एक नई शुरुआत करते हुए फिट इंडिया मुवमेंट ( Fit India Campaign)से जुड़ने का काम किया है. सचिन जब खुद भी क्रिकेट खेलते थे, तब काफी फिट रहते थे. खेल दिवस के अवसर पर सचिन ने अपने ट्वीटर हैंडल से दो वीडियो शेयर किए हैं, जो संदेश दे रहे हैं. जो वीडियो सचिन ने शेयर किए हैं, उसमें से एक तो 45 सेकेंड का है तो दूसरा वीडियो एक मिनट का है, इसमें सचिन दोस्‍तों के साथ टेनिस खेलते हुए देखे जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें ः इस महिला खिलाड़ी ने महज 17 गेंदों में जड़ दिया अर्द्धशतक, 28 गेंदों में बनाए 75 रन, जानें कौन हैं वे

सचिन ने जो पहला वीडियो शेयर किया है, उसमें लिखा है कि (Spent some time with these wonder women at the St. Anthony's Old Age Home, felt blessed by the love shown by them. Their excitement to play carrom knew no bounds.  As rightly said by our Hon. PM Shri @narendramodi, SPORTS & FITNESS IS FOR ALL) सेंट एंथोनी ओल्‍ड एज होम में महिलाओं के साथ कुछ समय बिताया. उन्‍होंने जो प्‍यार दिखाया उसे धन्‍य महसूस हुआ. कैरम खेलने के लिए उनके उत्‍साह की कोई सीमा नहीं थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल्‍कुल सही कहा, खेल और ज्ञान सभी के लिए हैं. इस वीडियो में सचिन कुछ वृद्ध महिलाओं के साथ कैरम खेलते हुए दिख रहे हैं. सभी में काफी उत्‍साह दिख रहा है.

यह भी पढ़ें ः जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का खुला राज, आप भी जानें

इसके कुछ देर बाद सचिन ने एक और वीडियो शेयर किया, उसमें लिखा है (A day out with friends is always fun, especially when it involves sports. You get to challenge each other, and also stay FIT! Had a nice time catching up with @vinodkambli349, Jagdish & Atul.What sports are you playing with your friends?)दोस्‍तों के साथ एक दिन हमेशा मजेदार होता है. खासकर जब इसमें खेल शामिल हो. आप एक दूसरे को चुनौती देते हैं और फिट भी रहते हैं, यह समय अच्‍छा था. आप अपने दोस्‍तों के साथ कौन सा खेल खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः IND VS WI : कप्‍तान विराट कोहली के निशाने पर महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग और स्‍टीव स्‍मिथ के रिकार्ड

29 अगस्‍त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्‍यान चंद का जन्‍म दिन होता है. इस अवसर पर गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Narendra Modi Pm Modi) ने फिट इंडिया कैंपेन लॉन्च किया. इसी के साथ उन्होंने देशवासियों से फिट रहने के लिए की अपील करते हुए ये भी बताया कि फिट कैसे रहा जा सकता है. नरेंद्र मोदी ने कहा, मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिवस की याद में आज फिट इंडिया मूवमेंट लांच करने के लिए खेल मंत्रालय को बहुत बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, हमारे खिलाड़ी नए भारत के नए जोश और नए आत्‍मविश्‍वास का भी पैमाना है. मुझे खुशी है कि बीते पांच साल में इस दिशा में जो प्रयास हुए हैं, उसका लाभ हमें आज दिख रहा है. स्‍पोर्ट्स का सीधा नाता फिटनेस से है. हमारी संस्‍कृति में तो हमेशा से ही फिटनेस पर बहुत अधिक जोर दिया गया है. फिटनेस शब्‍द नहीं है, स्‍वस्‍थ जीवन की शर्त है.