VIDEO : कोच बनते ही लांस क्लूजनर ने भरी हूंकार, टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर (Lance Kleusner) का मानना है कि टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है और अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर वह इसमें सुधार करना चाहते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
VIDEO : कोच बनते ही लांस क्लूजनर ने भरी हूंकार, टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत

लांस क्लूजनर Lance Kleusner( Photo Credit : फाइल फोटो)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर (Lance Kleusner) का मानना है कि टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है और अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर वह इसमें सुधार करना चाहते हैं. अफगानिस्तान की टीम इस समय विश्व टी-20 रैंकिंग में आठवें नंबर पर है. टीम ने हाल में लखनऊ में वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें क्लूजनर ने कहा, हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार वापसी की. टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है. बड़े स्कोर खड़े करना हमेशा हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND VS WI : मुंबई में पहले बल्‍लेबाजी करना घातक, बाद में बैटिंग जीत की गारंटी, जानें हर मैच का हाल

उन्होंने कहा, यहां पर बेहतरीन प्रतिभा है. ये युवा और ताजा हैं, लेकिन कभी कभी बड़े मैचों में और बड़ी टीमों के खिलाफ हमारे निर्णय सही नहीं होते हैं, जिससे हमें थोड़ा खामियाजा उठाना पड़ता है. क्लूजनर को सितंबर के आखिर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. क्लूजनर ने फिल सिमंस का स्थान लिया था। सिमंस का कार्यकाल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद खत्म हो गया था.

यह भी पढ़ें ः IND VS WI : सीरीज जीतने के लिए भारत को बदलना पड़ेगा इतिहास, आज तक नहीं हुआ ऐसा

अफगानिस्तान की टीम 2017 के बाद से केवल एक ही टी-20 सीरीज हारी है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्लूजनर चाहते हैं कि अफगानिस्तान अपने खेल को एक-दूसरे स्तर तक ले जाए. टीम अब जनवरी में दुबई में 10 दिन के कैम्प में भाग लेगी. कैम्प में क्लूजनर का मुख्य ध्यान बल्लेबाजी में सुधार करने पर होगी. उन्होंने कहा, इस परिवार का हिस्सा होना शानदार है. हमें अनुभवी कंधे और बहादुर युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरूरत है.

Source : आईएएनएस

Afganistan Cricket Team Afganistan Team Lance Klusener
      
Advertisment