श्री लंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली सेंचुरी लगाने वाले हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया। हार्दिक पांड्या आज भारत के सबसे चहेते क्रिकेटरों में शुमार है तो इसका श्रेय पांड्या के माता-पिता को जाता है।
पांड्या ने अपने करियर को नई राह दिखाने के लिए अपने पिता का धन्यवाद किया है। पांड्या ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी कामयाबी का श्रेय उनके पिता को जाता है।
उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह अपने पिता को बता रहे हैं कि जिस कार के पास आप खड़े हैं इसके मालिक आप हैं।
इसके बाद पांड्या ने ट्वीट कर लिख, 'पिता के चेहरे पर इतनी खुशी देखकर बहुत अच्छा लगता है।'