/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/15/viratkohli-93.jpg)
विराट कोहली का फाइल फोटो
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि अगले साल होने वाले T-20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को टीम में मौके दिए जा रहे हैं, ताकि वे खुद को साबित कर सकें. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन विश्व कप से पहले एक संतुलित टीम तलाशने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें ः भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T-20 मैच बारिश के कारण रद
भारत को अगले साल होने वाले T-20 विश्व कप से पहले करीब 30 T-20 मैच खेलने हैं और कोहली चाहते हैं कि जो भी खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं, उन्हें अपनी एक अलग छाप छोड़नी चाहिए.
यह भी पढ़ें ः विराट कोहली और रोहित शर्मा में अब इस बात के लिए होगी जंग
DO NOT MISS: Captain @imVkohli & Coach @RaviShastriOfc chalk out blueprint for 2020 WC 🗣️🗣️ #TeamIndia
Full Video here ▶️▶️ https://t.co/e0n3YJwpFVpic.twitter.com/46cXo0DDVG
— BCCI (@BCCI) September 15, 2019
कोहली ने बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि हम इसे लेकर काफी स्पष्ट हैं. यह ऐसा नहीं है कि किसी को 30 मौके मिलेगा. यहां तक कि जब मैं टीम में आया था तो मैंने भी नहीं सोचा था कि मुझे 15-20 मैच खेलने को मिलेगा." उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मुझे तीन से पांच मौके मिलेंगे और मुझे इसी में खुद को साबित करना होगा. किसी को अगर पांच मौके मिलते हैं तो उन्हें खुद को साबित करना होगा और हम इसी स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं."
यह भी पढ़ें ः IND VS SA : आज नए रूप में नजर आएगी Team India, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
T-20 विश्व कप के लिए टीम के रोडमैप के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि हमारा मानना है कि टी-20 विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप, दोनों ही हमारे ध्यान में हैं क्योंकि दोनों ही हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है." उन्होंने कहा, "समय-समय पर इसीलिए युवाओं को मौका दिया जा रहा है ताकि सही टीम संयोजन का चुनाव किया जा सके. हमें उन खिलाड़ियों को तलाशना होगा जो टीम को आगे लेकर जा सके."
Source : आईएएनएस