VIDEO : मैच के दौरान फील्‍डिंग करते वक्‍त सिर में लगी गेंद, बहने लगा खून

आस्ट्रेलियाई लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Egger) मार्श वनडे कप (Marsh Cup) घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
VIDEO : मैच के दौरान फील्‍डिंग करते वक्‍त सिर में लगी गेंद, बहने लगा खून

घायल एश्‍टन एगर( Photo Credit : https://twitter.com/cricketcomau/status/1195961428844265472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembe)

Ashton Egger injured : आस्ट्रेलियाई लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Egger) मार्श वनडे कप (Marsh Cup) घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए. क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार एगर (Ashton Egger) साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान उस समय चोटिल हो गए जब वह अपने भाई वेस एगर (Wes Egger) का कैच लपक रहे थे. एगर जैसे ही गेंद को लपकने वाले थे, वैसे ही गेंद उनके हाथों से छिटक कर उनके नाक और आंखों के बीच जा लगी. इसके बाद उनके नाक से खून आने लगा.

Advertisment

यह  भी पढ़ें ः Mushtaq Ali Trophy: मुंबई ने असम और दिल्ली ने सिक्किम को दी मात

इसके तुरंत बाद बल्लेबाजी कर रहे एश्टन एगर के भाई वेस एगर उनके पास दौड़े चले आए तो वहीं गेंदबाजी कर रहे जाएल रिचर्डसन ने मेडिकल टीम को तुरंत इशारा कर बुलाया. वेस एगर ने कहा कि वह इस घटना स्तब्ध हैं, लेकिन अपने भाई से बात करने के बाद उनके जान में जान आई.

यह भी पढ़ें ः मयंक अग्रवाल ने टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाने के बाद अब वनडे के लिए ठोका दावा, कई खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

22 वर्षीय वेस ने कहा, वह गिर गए और उनका सनग्लासेस भी टूट गया. डॉक्टर उसे टांके लगाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे प्लास्टिक सर्जन पर छोड़ देगा. मैं जरा सा भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, लेकिन शुक्र है कि वह ठीक हैं. हालांकि जब उनका खून पोछा गया तो वे मुस्‍करा रहे थे. 

Source : आईएएनएस

ashton Agar Cricket austrelia Ashton Turner
      
Advertisment