BCCI अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हटाए जाने के SC के फैसले पर किसने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट संघ से लेकर अन्य प्रतिक्रियायों को जाने

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट संघ से लेकर अन्य प्रतिक्रियायों को जाने

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
BCCI अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हटाए जाने के SC के फैसले पर किसने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को बीसीसीआई द्वारा लागू करने में हो रही आना-कानी के मुद्दे पर कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट संघ से लेकर अन्य प्रतिक्रियायों को जाने:

Advertisment

सौराष्ट्र किक्रेट एसोसिएशन सचिव निरंजन शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला को सर्वमान्य बताया। शाह ने कहा,'जो भी सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अंतिम है, उसका पालन करना होगा।' 

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुद्गल ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का नतीजा बताया। मुद्गल ने कहा,'ये फैसला अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ना मानने का नतीजा है।'

ये क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वो स्वागत करते हैं। बेदी ने कहा,'भारतीय खेल और खासतौर से क्रिकेट के लिए ये फैसला बहुत अच्छा है।' 

वही कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस फैसले को खेल जगत की क्रांति बताया। भोगले ने ट्वीट कर कहा, 'ये एक तरह की क्रांति है जिसे इतने सालों के भारतीय क्रिकेट में मैंने नही देखा। तूफान के पीछे की शांति का इंतजार करें।'

Supreme Court Anurag Thakur bcci Justice RM Lodha
Advertisment