logo-image

अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सहारनपुर के वंश व ऋतिक ने सिल्वर जीता

अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सहारनपुर के वंश व ऋतिक ने सिल्वर जीता

Updated on: 03 Feb 2022, 10:05 AM

सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी वंश वरुण और ऋतिक ने नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है।

मेडल विजेता वंश वरूण ने बताया कि 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच नेपाल के पोखरा स्टेडियम में इंडिया पेसिफिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में नेपाली खिलाड़ियों के साथ भारत से 66 खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सहारनपुर निवासी वंश वरुण पुत्र अनिल कुमार ने 100 मीटर दौड़ स्पर्धा व रितिक सैनी पुत्र मदन सिंह ने 800 मीटर दौड़ स्पर्धा मे सिल्वर मेडल जीता और प्रदेश व देश का नाम रोशन किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.