Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में क्यों नहीं भेजा? जितेश शर्मा ने बताया किसका था ये बड़ा फैसला

Vaibhav Suryavanshi: बांग्लादेश ए के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत हार गई. इसके बाद सभी के जहन में सवाल है कि सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को क्यों नहीं भेजा?

Vaibhav Suryavanshi: बांग्लादेश ए के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत हार गई. इसके बाद सभी के जहन में सवाल है कि सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को क्यों नहीं भेजा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक रहे इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जहां टीम इंडिया हार गई. सुपर ओवर में भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में सवाल चल रहा है कि आखिर जितेश शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले वैभव को सुपर ओवर में मैदान पर क्यों नहीं उतारा? 

Advertisment

हारने के बाद क्या बोले जितेश शर्मा?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ए के हाथों मिली हार के बाद जितेश शर्मा ने जिम्मेदारी ली. उन्होंने माना की उनका विकेट ही मैच का टर्निंग प्वॉइंट रहा.

हारने के बाद भारतीय कप्तान जितेश शर्मा ने कहा, 'ये अच्छा मैच रहा. हमारे लिए अच्छी सीख रही, मैं पूरी जिम्मेदारी लूंगा, एक सीनियर होने के नाते मुझे खेल खत्म करना चाहिए. यह सीखने के बारे में है, हारने के बारे में नहीं. आप कभी नहीं जानते, ये लोग किसी दिन भारत के लिए विश्व कप जीत सकते हैं. प्रतिभा के मामले में वे आसमान छू रहे हैं. यह सीखने और अनुभव के बारे में है. मेरा विकेट टर्निंग पॉइंट था. मुझे पता है कि इन परिस्थितियों को कैसे संभालना है. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. जिसने भी 19वां ओवर फेंका, उसका श्रेय उसे जाता है. सभी 20 ओवर हम नियंत्रण में थे, किसी को दोष मत दो. यह एक अच्छा खेल है, बस.'


वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में क्यों नहीं भेजा?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा, जबकि वह टीम में मौजूद सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. भारत की ओर से सुपर ओवर में आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा और रमनदीप बल्लेबाजी के लिए आए थे. पहली बॉल पर जितेश और दूसरी बॉल पर आशुतोष आउट हो गए थे. जब जितेश शर्मा से सुपर ओवर में भेजे गए बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि आखिर वैभव को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया. 

जितेश शर्मा ने कहा, 'वे पावरप्ले के उस्ताद हैं (वैभव और प्रियांश, लेकिन डेथ ओवरों में मैं, आशु और रमन ऐसे हैं जो इच्छानुसार हिट कर सकते हैं. इसलिए यह टीम का निर्णय था और मेरा निर्णय (सुपर ओवर के लिए लाइनअप).'

ये भी पढ़ें: INDA vs BANA: सुपर ओवर में हारा भारत, बांग्लादेश ने बिना एक भी रन बनाए जीत लिया सेमीफाइनल, जानिए कैसे?

vaibhav suryavanshi
Advertisment