/newsnation/media/media_files/2026/01/03/vaibhav-suryavanshi-2026-01-03-23-28-18.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi: भारत और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतकीय पारी खेली है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी ने आरोन जॉर्ज के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25.4 ओर में 227 रनों की साझेदारी कर डाली. इसी बीच वैभव ने अपना शतक पूरा किया.
वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक
टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का खेल दिखाया. वैभव ने 63 बॉल में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.62 का रहा है.
THE MADNESS OF 14-YEARS OLD VAIBHAV SURYAVANSHI. 🔥
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 7, 2026
Vaibhav smashed 127 runs from 73 balls including 9 fours and 10 sixes against U19 South Africa.
- What a Knock by Vaibhav Suryavanshi. 👏 pic.twitter.com/ns0b4qoAUg
ये उनका यूथ वनडे क्रिकेट में तीसरा शतक है. वो अब तक 18 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 973 रन बना चुके हैं. उनके नाम 75 चौके और 80 छक्के भी दर्ज हैं. वो आईपीएल समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धमाल मचा चुके हैं. वो 14 वर्ष की आयु में लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं.
14-YEARS OLD VAIBHAV SURYAVANSHI IN LAST 9 MONTHS:
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 7, 2026
- Fastest Hundred in IPL by Indian.
- Hundred in Youth ODI in ENG
- Hundred in Youth Test in AUS
- Hundred for India A.
- Hundred in SMAT.
- Hundred in U-19 AC
- Hundred in VHT.
- Hundred Vs U19 SA in SA.
The Future is here! 🌟 pic.twitter.com/zHtqUWhXW2
जॉर्ज ने भी खेली शतकीय पारी
वैभव सूर्यवंशी के अलावा आरोन जॉर्ज ने भी शतकीय पारी खेली. जॉर्ज ने 91 बॉल में अपना शतक पूरा किया. वो अब तक अपनी पारी में 105 बॉल में 16 चौकों की मदद से 118 रन बना चुके हैं. उनका साथ वेदांत त्रवेदी दे रहे हैं, जो 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनो नें 35 ओवर में टीम का स्कोर 280 तक पहुंचा दिया है.
ये खबर भी पढ़ें : IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी के कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us