वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से उगली आग, 63 बॉल में ठोका तूफानी शतक, जड़े 9 चौके और 10 छक्के

Vaibhav Suryavanshi: टीम इंडिया के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक और शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने मात्र 63 बॉल में सेंचुरी पूरी की है.

Vaibhav Suryavanshi: टीम इंडिया के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक और शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने मात्र 63 बॉल में सेंचुरी पूरी की है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारत और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतकीय पारी खेली है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी ने आरोन जॉर्ज के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25.4 ओर में 227 रनों की साझेदारी कर डाली. इसी बीच वैभव ने अपना शतक पूरा किया.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक

टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का खेल दिखाया. वैभव ने 63 बॉल में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.62 का रहा है.

ये उनका यूथ वनडे क्रिकेट में तीसरा शतक है. वो अब तक 18 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 973 रन बना चुके हैं. उनके नाम 75 चौके और 80 छक्के भी दर्ज हैं. वो आईपीएल समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धमाल मचा चुके हैं. वो 14 वर्ष की आयु में लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं. 

जॉर्ज ने भी खेली शतकीय पारी

वैभव सूर्यवंशी के अलावा आरोन जॉर्ज ने भी शतकीय पारी खेली. जॉर्ज ने 91 बॉल में अपना शतक पूरा किया. वो अब तक अपनी पारी में 105 बॉल में 16 चौकों की मदद से 118 रन बना चुके हैं. उनका साथ वेदांत त्रवेदी दे रहे हैं, जो 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनो नें 35 ओवर में टीम का स्कोर 280 तक पहुंचा दिया है.

ये खबर भी पढ़ें : IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी के कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

india-vs-south-africa vaibhav suryavanshi India Under 19s India vs South Africa Under 19 vaibhav suryavanshi century
Advertisment