वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी भले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, वह इतिहास रचने में कामयाब रहे.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी भले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, वह इतिहास रचने में कामयाब रहे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
vaibhav suryavanshi

vaibhav suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई न कोई रिकॉर्ड बनाकर ही लौटते हैं. गुरुवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हुई, जिसमें भारतीय टीम ने अपना पहला मैच यूएसए के साथ खेला. इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. मगर, मैदान पर उतरते ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया और वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi ने रच दिया इतिहास

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला भले ही यूएसए के खिलाफ खामोश रहा हो, लेकिन वह इतिहास रचने में कामयाब रहे. वैभव सबसे कम उम्र में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने यूएसए के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बना लिया था. 

अमेरिका के खिलाफ जब वैभव मैदान में उतरे तब उनकी उम्र 14 साल और 294 दिन थी. इस तरह वह अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. आपको बता दें, ये रिकॉर्ड वैभव से पहले कनाडा के नितीश कुमार के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 15 साल और 245 दिन के उम्र में आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप डेब्यू किया था.

भारत ने 6 विकेट से जीता पहला मैच

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम को 107 पर ही समेट दिया. फिर फिर बारिश के चलते DLS मैथड के तहत भारत को जीतने के लिए 37 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे आयुष म्हात्रे की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.

17 जनवरी को भारत खेलेगा दूसरा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप ए का हिस्सा है और उसने पहली जीत के साथ ही 2 अंक हासिल कर लिए हैं. अब टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ये मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 1 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: IND U-19 vs USA U-19: भारत ने वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, यूएस को 6 विकेट से हराया

vaibhav suryavanshi
Advertisment