मोहम्मद आमिर की जगह उस्मान खान पाकिस्तान टीम में शामिल

श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में चोटिल मोहम्मद आमिर के स्थान पर उस्मान खान को टीम में शामिल किया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में चोटिल मोहम्मद आमिर के स्थान पर उस्मान खान को टीम में शामिल किया गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मोहम्मद आमिर की जगह उस्मान खान पाकिस्तान टीम में शामिल

श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में चोटिल मोहम्मद आमिर के स्थान पर उस्मान खान को टीम में शामिल किया गया है।क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर को दुबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दाई पिंडली में दर्द की शिकायत हुई।

Advertisment

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक वह चोट के कारण वापस पवेलियन लौट गए थे। अगले दिन वो दोबारा गेंदबाजी करने आए, लेकिन एक बार फिर उन्हें दर्द हुआ। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया जिसमें उनकी पिंडली में चोट का पता चला।

उन्हें तीन सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। वह इस चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। साथ ही टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर: जैश आतंकी खालिद ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला

उस्मान पिछले दो साल से चयनकर्ताओं की नजरों में थे। उन्होंने 2013 में टी-20 में पदार्पण किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए चार टी-20 मैच खेले हैं।

जम्मू-कश्मीर: आंतकियों की गोलीबारी में 1 जवान शहीद

Source : IANS

pakistan Mohammad Amir srilanka Usman Khan
Advertisment