logo-image

यूएस ओपन : स्टेफेंस और हालेप तीसरे दौर में

यूएस ओपन : स्टेफेंस और हालेप तीसरे दौर में

Updated on: 02 Sep 2021, 11:45 AM

न्यूयॉर्क:

2017 की चैंपियन स्टोआने स्टेफेंस यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

स्टेफेंस ने 21वीं सीड कोको गौफ को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराया। करियर में स्टेफेंस और गौफ के बीच यह पहला मैच हुआ।

इस बीच. नौंवीं सीड स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा ने जर्मनी की आंद्रिआ पेत्राकोविच को 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।

तीसरी सीड और गत विजेता जापान की नाओमी ओसाका क्वालीफायर ओल्गा दानिलोविच के मेडिकल कारण की वजह से दूसरे दौर के मुकाबले से हटने के कारण तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

2018 और 2020 की विजेता ओसाका ने तीसरे दौर में प्रवेश किया है। ओसाका ने पहले राउंड में मारिए बोउज्कोवा को सीधे सेटों में हराया था।

सिमोना हालेप ने क्रिस्टीना कुकोवा को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.