/newsnation/media/media_files/2025/03/06/MxVnPvA0MGaja1cO8Hbv.jpg)
UP W vs MI WPL 2025 : जॉर्जिया ने बल्ले से दिखाया दम तो एमेलिया ने गेंद से किया कमाल (Social Media)
UP W vs MI WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 9 विकेट पर 150 रन बनाया है. यूपी के लिए जॉर्जिया वॉल ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. ग्रेस हैरिस ने 28 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए एमेलिया कर ने 3 विकेट चटकाए. हेली मैथ्यूज़ को 2 विकेट मिला. नताली स्कीवर-ब्रंट और परुणिका सिसोदिया को 1-1 विकेट मिला.
जॉर्जिया वॉल ने जड़ा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की शुरुआत अच्छी रही है. दोनों ओपनर ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल के बीच पहले विकेट के लिए 8 ओवर में ही 74 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर ग्रेस हैरिस 25 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद यूपी की टीम का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.
किरण नवगिरे और श्वेता सेहरावत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. वृंदा दिनेश ने 10 और सिनेले हेनरी ने 6 रन बनाया. सोफी एकलेसटोन ने 11 गेंदों पर 16 रनों का योगदान दिया. आखिरी में कप्तान दीप्ति शर्मा 25 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह यूपी की टीम ने 9 विकेट पर 150 रन बनाया है.
2️⃣nd #TATAWPL Game
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2025
1️⃣st FIFTY for Georgia Voll 👏
She is looking in fine knick tonight 💪
Updates ▶️ https://t.co/JkJlE423GC#TATAWPL | #UPWvMI | @UPWarriorzpic.twitter.com/1DkgsdrzBs
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन- ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वॉल, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सिनेले हेनरी, सोफी एकलेसटोन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन - यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नताली स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, सजीवन सजाना, अमनजोत कौर, कमलिनी जी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम ईस्माइल, परुणिका सिसोदिया.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का नया दाव, जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक नहीं ये दिग्गज बन सकता है कप्तान, बड़े अधिकारी ने दिया संकेत