UP W vs MI WPL 2025: जॉर्जिया ने बल्ले से दिखाया दम तो एमेलिया ने गेंद से किया कमाल, यूपी ने MI को दिया रनों का लक्ष्य

UP W vs MI WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया है. यूपी के लिए जॉर्जिया वॉल ने 55 रनों की पारी खेली. जबकि MI के लिए एमेलिया कर ने 3 विकेट चटकाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
UP W vs MI WPL 2025

UP W vs MI WPL 2025 : जॉर्जिया ने बल्ले से दिखाया दम तो एमेलिया ने गेंद से किया कमाल (Social Media)

UP W vs MI WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 9 विकेट पर 150 रन बनाया है. यूपी के लिए जॉर्जिया वॉल ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. ग्रेस हैरिस ने 28 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए एमेलिया कर ने 3 विकेट चटकाए. हेली मैथ्यूज़ को 2 विकेट मिला. नताली स्कीवर-ब्रंट और परुणिका सिसोदिया को 1-1 विकेट मिला.

Advertisment

जॉर्जिया वॉल ने जड़ा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की शुरुआत अच्छी रही है. दोनों ओपनर ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल के बीच पहले विकेट के लिए 8 ओवर में ही 74 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर ग्रेस हैरिस 25 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद यूपी की टीम का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

किरण नवगिरे और श्वेता सेहरावत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. वृंदा दिनेश ने 10 और सिनेले हेनरी ने 6 रन बनाया. सोफी एकलेसटोन ने 11 गेंदों पर 16 रनों का योगदान दिया. आखिरी में कप्तान दीप्ति शर्मा 25 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह यूपी की टीम ने 9 विकेट पर 150 रन बनाया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन- ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वॉल, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सिनेले हेनरी, सोफी एकलेसटोन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन - यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नताली स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, सजीवन सजाना, अमनजोत कौर, कमलिनी जी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम ईस्माइल, परुणिका सिसोदिया.

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड का नया दाव, जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक नहीं ये दिग्गज बन सकता है कप्तान, बड़े अधिकारी ने दिया संकेत

UP Warriorz cricket news in hindi WPL 2025 UP W vs MI WPL 2025 mumbai-indians
      
Advertisment