Advertisment

अमेरिकी धरती पर पहली बार खेला जाएगा वनडे, जानें कौन सी टीमें भिड़ेंगी

छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं.

author-image
vineet kumar1
New Update
अमेरिकी धरती पर पहली बार खेला जाएगा वनडे, जानें कौन सी टीमें भिड़ेंगी

अमेरिकी धरती पर पहली बार खेला जाएगा वनडे, जानें कौन सी टीमें भिड़ेंगी

Advertisment

अमेरिका की धरती पर 13 सितम्बर को पहली बार वनडे मैच को आयोजन होगा. यह मैच विश्व कप (World Cup) लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज में नामीबिया भी खेल रही है. छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप (World Cup) को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं. पीएनजी की यह दूसरी सीरीज है.

और पढ़ें: राहुल चाहर का फैन हुआ बीसीसीआई का ये अधिकारी, क्या टीम में मिल पाएगी पक्की जगह?

इस सीरीज के तहत लाउडरहिल में ये टीमें 11 दिनों के भीतर कुल चार-चार मैच खेलेंगी. तीनों टीमें लीग टेबल में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी.

अगले ढाई साल में अमेरिका, पीएनजी और नामीबिया को कुल 36 वनडे मैच खेलने हैं और इनमें से चार लाउडरहिल में खेले जाने हैं. हर टीम को इन मैचों से अधिकतम आठ अंक मिलेंगे.

USA to Host first ODI USA Host Cricket USA debut in Cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment