अमेरिका की धरती पर 13 सितम्बर को पहली बार वनडे मैच को आयोजन होगा. यह मैच विश्व कप (World Cup) लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज में नामीबिया भी खेल रही है. छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप (World Cup) को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं. पीएनजी की यह दूसरी सीरीज है.
और पढ़ें: राहुल चाहर का फैन हुआ बीसीसीआई का ये अधिकारी, क्या टीम में मिल पाएगी पक्की जगह?
इस सीरीज के तहत लाउडरहिल में ये टीमें 11 दिनों के भीतर कुल चार-चार मैच खेलेंगी. तीनों टीमें लीग टेबल में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी.
अगले ढाई साल में अमेरिका, पीएनजी और नामीबिया को कुल 36 वनडे मैच खेलने हैं और इनमें से चार लाउडरहिल में खेले जाने हैं. हर टीम को इन मैचों से अधिकतम आठ अंक मिलेंगे.