स्टेफानोस सितसिपास ने रोमांचक मुकाबले में बोर्ना कॉरिच को 6-0, 6-7(4), 7-5 से मात देकर बुधवार को यहां टीम ग्रीस को बराबरी पर ला दिया।
डोना वेकिच ने सिटी फाइनल्स में डेस्पिना पापामिचेल पर 6-2, 6-0 से जोरदार जीत दर्ज कर क्रोएशिया को बढ़त दिलाई।
शुरूआती सेट शून्य पर लेने के बाद सितसिपास को कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि कॉरिच ने दूसरे सेट में 5-6 पर दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद वापसी की। यूनानी खिलाड़ी तब निर्णायक सेट में 1-4 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए दो घंटे और 32 मिनट की रोमांचक जीत हासिल की और यूनान को 1-1 की बराबरी दिला दी।
सिटी फाइनल का फैसला शाम के सत्र में होगा, जहां यूनान की डब्ल्यूटीए नंबर 6 मारिया सकारी महिला एकल मैच में पेट्रा मार्टिच से भिड़ेंगी।
चौथे सिंगल्स में माइकल परवोलारकिस का मुकाबला बोर्ना गोजो से होगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS