Advertisment

अंडर-19 विश्व कप: जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम का अगला मैच मंलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) से होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अंडर-19 विश्व कप: जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2018 (फाइल फोटो)

Advertisment

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने वाली भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम का अगला मैच मंलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) से होगा।

अपने पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की थी और अब वह ग्रुप-बी में पीएनजी से भिड़ेगा।

पीएनजी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। उसे अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसका साफ मतलब यह है कि अगर पीएनजी को इस टूर्नामेंट में बने रहना है, तो उसे हर हाल में मंगलवार को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

भारतीय टीम अपनी तेज गेंदबाजी की तिकड़ी शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और इशाम पोरेल के साथ पीएनजी के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देगी। इन गेंदबाजों ने रविवार को आस्ट्रेलिया को खिलाफ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

और पढ़ें: PM मोदी और नेतन्याहू के बीच आज द्विपक्षीय बातचीत, होंगे कई अहम समझौते

पोरेल का मंगलवार के मैच के लिए टीम के साथ उपस्थित होना संदेहपूर्ण है, क्योंकि रविवार को खेले गए मैच में उनके टखने में चोट लगी थी। अगर वह फिट भी होते हैं, तो भारतीय टीम का कोचिंग स्टॉफ उन्हें आराम करने की ही सलाह देगा।

पीएनजी क्वालीफायर में तो अविजित रही, लेकिन मुख्य टूर्नामेंट में उसे बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में ही जिम्बाब्वे ने पीएनजी की पारी केवल 95 रनों पर ही समेट दी थी।

और पढ़ें: स्वर्ग में बनी भारत-इजरायल की दोस्ती, UN में वोटिंग से नहीं पड़ेगा फर्क: इजरायली पीएम

Source : IANS

Papua New Guinea Prithvi Shaw INDIA Under-19 World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment