ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाक को 203 रनों से हराया

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मंगलवार को हागले ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्य दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाक को 203 रनों से हराया

शतक लगाने के बाद शुभमन गिल (फोटो: @ICC)

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के हागले ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

Advertisment

भारत के 273 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 29.3 ओवर में 69 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब भारतीय टीम का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बैटिंग के लिहाज से अच्छी पिच पर भारत के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की। पृथ्वी शॉ ने 42 रन बनाए, तो वहीं मनजोत कालरा 47 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से शुभमन गिल ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली। शुभमन ने पारी की आखिरी गेंद पर शतक लगाया। इस अंडर-19 विश्व कप में भारत की तरफ से यह पहला शतक भी है। भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद मूसा ने 67 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

LIVE UPDATE:

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

# पाकिस्तान का 10वां विकेट गिरा, भारत ने पाक को 203 रनों से हराया

# पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, स्कोर 68/9, साद खान 15 रन बनाकर आउट

# 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 48/8

पाक को तगड़ा झटका, 48 रन पर आठवां विकेट गिरा

# पाकिस्तान की पूरी पारी लड़खड़ाई, 45 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरा

पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, रियान पराग ने लिया विकेट, पाक का स्कोर- 41/6

# पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, शिवा सिंह ने लिया मोहम्मद ताहा का विकेट, पाकिस्तान का स्कोर 37/5

# 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 34/4, ईशान पॉरेल ने लिया चारो विकेट

# 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 29/4, मोहम्मद ताहा और रोहैल नाजिर क्रीज पर

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, अम्माद आलम चार रन बनाकर आउट हुए

# कमलेश नागरकोटी ने मेडल ओवर फेंके, 11 ओवर के बाद पाक का स्कोर 28/3

# पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/3

# भारत ने पाकिस्तान को दिया 273 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली

अंडर-19 स्तर पर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैचों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है।

और पढ़ेंः अंडर-19 विश्व कप: क्या सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान को हरा पाएगा

Source : News Nation Bureau

prathavi shaw INDIA News in Hindi Under-19 World Cup pakistan IND vs PAK shubhman-gill
      
Advertisment