logo-image

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

IND vs AUS Toss Update : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Updated on: 11 Feb 2024, 01:05 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS Toss Update : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विलोमूर पार्क, बेनोनी में बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा कंगारू टीम के पक्ष में. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी. 

बल्लेबाजी चुनकर ऑस्ट्रेलिया ने किया हैरान

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हो रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनकर सभी को हैरान कर दिया है. असल में, इस मैदान पर चेजिंग टीम की जीत का प्रतिशत काफी अधिक है. ये जानते हुए भी कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनकर सभी को चौंका दिया. यहां अब तक खेले गए 28 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 8 मैच जीते हैं। हालांकि, यहां खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के चार मैचों में से सिर्फ दो में पीछा करने वाली टीम जीती पाई है. पिच की बात करें, तो इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहने वाली है, क्योंकि ग्रीन पिच पर नई गेंद से पेसर्स विकेट चटकाकर सामने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. 

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी है. ये 6वां मौका है, जब टीम खिताबी जीत के लिए मैदान पर उतरने वाली है. इतना ही नहीं ये तीसरा मौका होगा, जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. मगर, इसका रिकॉर्ड पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में है. जी हां, भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दोनों ही फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाई है. इसके अलावा कुल 8 बार टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, जिसमें 6 बार भारत ने और 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है.

Under-19 World Cup फाइनल में ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (डब्ल्यू), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.

टीम इंडिया : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.