अंडर-19 टेस्ट : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 158 रनों से हराया

इंडिया अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को दूसरे यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पारी और 158 रनों से मात दे दी.

इंडिया अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को दूसरे यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पारी और 158 रनों से मात दे दी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अंडर-19 टेस्ट : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 158 रनों से हराया

जीत के बाद जश्‍न मनाती टीम इंडिया

इंडिया अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को दूसरे यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पारी और 158 रनों से मात दे दी.  भारत की युवा टीम की इस जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल, वैभव कांदपाल के अलावा रेक्स सिंह और अंशुल कम्बोज रहे.  भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन उसके बाकी के आठ विकेट सिर्फ 35 रनों के भीतर ही गंवा दिए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः छक्‍कों की बारिश और रनों के तूफान में उड़ गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह अनोखा रिकॉर्ड

इंडिया अंडर-19 टीम ने मेजबान टीम को पहली पारी में 152 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद मेजबान टीम ने यशस्वी की 173 और वैभव की 120 रनों की पारी के दम पर 395 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका पर 243 रनों की बढ़त ले ली थी.

यह भी पढ़ेंः INDW vs ENGW : मंधाना, राउत ने लगाया अर्धशतक, भारत 205/8

बल्लेबाजों के बाद मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को दूसरी पारी में महज 85 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की. रेक्स ने चार तो वहीं अंशुल ने तीन विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी ने बनाए. मेजबान टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 50 रनों के साथ की थी. भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन उसके बाकी के आठ विकेट सिर्फ 35 रनों के भीतर ही गंवा दिए.

Source : IANS

Cricket IndvsSA Under-19 Test Youth test
      
Advertisment