'जब तक मैं हूं...; धोनी की तरह सोचता है अंडर-19 टीम का कप्तान, बताया क्या था मास्टर-प्लान

Under-19 World Cup 2024 : अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद उदय सहारन ने ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर सभी को एमएस धोनी की याद आ गई...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
under-19 captain uday saharan statement after won man of the match

under-19 captain uday saharan statement after won man of the match( Photo Credit : Social Media)

Under-19 World Cup 2024 : अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने एक रोमांचक जीत दर्ज कर ली है. नॉकआउट मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई, मगर अंत में 2 विकेट से मैच जीतकर उदय सहारन (Uday Saharan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई. मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए युवा कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को एमएस धोनी की याद दिला दी...

Advertisment

सचिन और उदय की पारी रही अहम

साउथ अफ्रीका के दिए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी थी. एक वक्त था, जब भारत का स्कोर 32/4 था. मगर, फिर कप्तान उदय सहारन और सचिन दास के बीच 171 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस साझेदारी ने भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया. सचिन 95 गेंदों पर 96 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, कप्तान क्रीज पर डटा रहा. हालांकि, जब टीम जीत के दरवाजे पर थी, तभी वह 81(124) के स्कोर पर रन आउट हो गए. दबाव में खेली गई इस कमाल की पारी के लिए उदय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

क्या बोले कप्तान Uday Saharan?

Under-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद युवा कप्तान Uday Saharan ने कहा, "एक समय हम मैच में काफी पीछे थे. एक बात कहते रहे कि हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी है. एक पार्टनरशिप बनने की जरूरत थी. मैं मैच को धीरे-धीरे लास्ट तक लेकर जाता हूं. मेरे पापा भी ऐसे ही खेलते थे. मुझे खुद पर यकीन है, मैं जरूरत पड़ने पर आखिरी में भी बड़े शॉट्स खेल सकता हूं. मैं सोचता हूं जब तक मैं खड़ा हूं, तब तक मैच हमारे पक्ष में ही है. शुरू में फोकस होकर बैटिंग करनी पड़ रही थी. लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद बल्ले पर आने लगी थी. हम ड्रेसिंग रूम में मनोबल बिल्कुल भी कम नहीं होने देते हैं. इसका माहौल और कोच शानदार हैं. फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. आज हमने काफी क्लोज मैच का स्वाद चखा."

ये भी पढ़ें : Under-19 World Cup : 9वीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

Source : Sports Desk

uday saharan india-vs-south-africa Under-19 World Cup 2024 cricket news in hindi sports news in hindi uday saharan statement ind vs sa semi final uday saharan half century Semi Final
      
Advertisment