/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/91-PaulReiffel.png)
Umpire Paul Reiffel to miss rest of Mumbai Test (getty images)
भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को फील्ड अंपायर पॉल रेफेल को चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। अंपायर पॉल रेफेल को डॉक्टर ने रेस्ट करने की सलाह दी है, जिसके कारण वह चौथे टेस्ट मैच में अंपायरिंग नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें- मुंबई टेस्ट: भुवनेश्वर कुमार के थ्रो से चोटिल हुए अंपायर रफेल, मैदान से होना पड़ा बाहर
आईसीसी ने जारी एक बयान में कहा, 'पॉल रेफेल का कल टेस्ट कराया गया। उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन आराम की सलाह दी गई है। वह मुंबई टेस्ट में आगे अंपायरिंग नहीं करेंगे । उनकी जगह मराइस इरास्मस ने ली;। मैच के पहले दिन लंच के बाद रेफेल को फील्डर भुवनेश्वर कुमार की गेंद लगी। उसके बाद खेल कुछ समय के लिये रोकना पड़ा। बाद में अंपायर मैदान से चले गए और तीसरे अंपायर इरास्मस ने उनकी जगह ली।
यह भी पढ़ें-भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म क्रीज पर पुजारा-विजय की जोड़ी जमी
हालांकि, रफेल चोट की स्कैन के बाद वापस स्टेडियम आ गए लेकिन पहले दिन उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। दरअसल, दिन के दूसरे सत्र में 49वां ओवर लेकर आए भारतीय गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज केटान जेनिंग्स ने स्कवायर लेग की ओर शॉट खेला। सीमा रेखा के पास खड़े भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने गेंद को फील्ड कर थ्रो किया। इसी दौरान गेंद रफेल को उनके सिर के पीछे जा लगी।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us