वेस्टइंडीज के खिलाफ अंपायरिंग में डेब्यू करेंगे नितिन मेनन

बीसीसीआई (BCCI) ने यह जानकारी दी. पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर नरेंद्र मेनन के बेटे नितिन मेनन 2005 में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के प्रदेश पेनल के अंपायर बने थे.

author-image
vineet kumar1
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ अंपायरिंग में डेब्यू करेंगे नितिन मेनन

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंपायरिंग में डेब्यू करेंगे नितिन मेनन

भारत के नितिन मेनन (Nitin Menon) टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे जिन्हें 27 नवंबर से अफगानिस्तान (Afghanistan) और वेस्टइंडीज (West indies) के बीच देहरादून में होने वाले आगामी टेस्ट मैच के लिये मैदानी अंपायरों में रखा गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने यह जानकारी दी. पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर नरेंद्र मेनन के बेटे नितिन मेनन 2005 में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के प्रदेश पेनल के अंपायर बने थे.

Advertisment

अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 और लिस्ट ए मैचों में मध्यप्रदेश की नुमाइंदगी कर चुके नितिन ने 2006 में बीसीसीआई (BCCI) का अखिल भारतीय अंपायरिंग इम्तिहान पास किया और 2007-08 सत्र से घरेलू मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं.

और पढ़ें: क्रिकेट इतिहास का सबसे अनोखा दिन बना 1 सितंबर, कहलाएगा गोल्डन डक डे, जानें क्यों

वह 57 प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा 22 वनडे, नौ टी20 और 40 आईपीएल (IPL) मैचों में अंपायर रह चुके हैं.

Nitin Menon India Vs West Indies Series Umpire Nitin menon Umpiring Debut in November
      
Advertisment