वेस्टइंडीज को हराने के बाद विराट कोहली ने की उमेश यादव की तारीफ़, कहा- इस बात की नहीं थी उम्मीद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उम्मीद नहीं थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उम्मीद नहीं थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो जाएगा.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज को हराने के बाद विराट कोहली ने की उमेश यादव की तारीफ़, कहा- इस बात की नहीं थी उम्मीद

विराट कोहली ने उमेश यादव की तारीफ़ की (बीसीसीआई के ट्वीटर वॉल से)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उम्मीद नहीं थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो जाएगा. उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले इस मैच में भारत ने तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. 

Advertisment

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हमने आज (रविवार) सुबह इस जीत की उम्मीद नहीं की थी. वेस्टइंडीज ने हम पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की थी. हमारे लिए 50-60 रनों की बढ़त हासिल करना मददगार रहा. हम अधिक रन भी बनाना चाहते थे लेकिन हम जानते थे कि गेंदबाजी से कैसे प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाना है. हालांकि, तीन दिन में मैच खत्म हो जाएगा यह नहीं सोचा था.'

दूसरे मैच में भारत की जीत में उमेश यादव की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए. भारत के तेज गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए कोहली ने कहा, 'अगर आप तीन नए खिलाड़ियों को देखें, जो इस टीम में आए थे, तो आप देखेंगे कि उन्होंने अपने अवसरों का पूरा फायदा उठाया. मुझे लगता है कि इन सभी चीजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन मैं उमेश के योगदान पर प्रकाश डालान चाहूंगा.'

और पढ़ें- हैदराबाद टेस्ट: भारत ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्विप, दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया

कोहली ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर इस मैच में चोटिल हो गए. ऐसे में उमेश का 10 विकेट लेना बेहतरीन रहा. उनकी ऊर्जा मैदान पर भी शानदार थी. हम सब उनकी इस उपलब्धि पर खुश हैं.'

Source : News Nation Bureau

INDIA India vs West Indies west indies test-series Umesh Yadav Hyderabad Test Series India vs West Indies 2018 Virat Kohli
Advertisment