टीम से बाहर होने पर नकारात्मक विचारों को दूर नहीं रख सकते : उमेश यादव

उमेश यादव (Umesh Yadav) को पता है कि भारतीय तेज आक्रमण (Indian fast bowler) में चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा में मौका मिलना आसान नहीं है,

author-image
Pankaj Mishra
New Update
टीम से बाहर होने पर नकारात्मक विचारों को दूर नहीं रख सकते : उमेश यादव

उमेश यादव Umesh Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो)

उमेश यादव (Umesh Yadav) को पता है कि भारतीय तेज आक्रमण (Indian fast bowler) में चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा में मौका मिलना आसान नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने कहा कि टीम से बाहर होने पर नकारात्मक विचारों और बोरियत से पार पाना मुश्किल होता है. उमेश यादव (Umesh Yadav) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में जगह मिल गई थी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट में 11 और बांग्लादेश के खिलाफ 12 विकेट लेकर मौके का पूरा फायदा उठाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः विश्व के सबसे भारी टेस्ट क्रिकेटर ने एक पारी में झटके सात विकेट, जानें कौन है वह

उन्होंने पीटीआई से कहा कि टीम से बाहर होने पर सकारात्मक बने रहना बहुत मुश्किल है. उमेश ने पीटीआई से कहा, जब आप बाहर होते तो वह समय काफी बोरियत भरा होता है और कुछ ऐसे विचार आपके दिमाग में घर करने लगते हैं, जिनसे आप दूर रहना चाहते हो. मैं क्यों नहीं खेल रहा हूं? क्या हो रहा है? खुद को सकारात्मक बनाए रखना, कड़ी मेहनत करना और खुद को तैयार रखना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा, मैं जानता था कि अगर मैं फिट रहा तो मुझे मौका मिलेगा, क्योंकि हमने कई मैच खेलने हैं. आपको इंतजार करना होगा क्योंकि तेज गेंदबाजी आक्रमण वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा ओर मोहम्मद शमी भी शामिल हैं और उमेश यादव ने कहा कि वह इसमें फिट बैठते हैं. कार्यभार संबंधी प्रबंधन से सुनिश्चित है कि हर किसी को पर्याप्त मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़ें ः महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, क्रिकेट में वापसी को लेकर कह दी बड़ी बात

उन्होंने कहा, हम सभी चार अब उस स्तर पर हैं, जहां आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते हो कि एक समय में कौन तीन खेलेंगे. ऐसा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के कारण है. मैं इसे बहुत अच्छी बात मानता हूं कि हम खिलाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं, क्योंकि इससे हम लंबे समय तक खेल में बने रहेंगे और अधिक मैच विजेता प्रदर्शन करेंगे. उमेश ने कहा, जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा वह टीम का हिस्सा होगा. सबसे महत्वपूर्ण मौकों का पूरा फायदा उठाना है. जब मैं जसप्रीत बुमराह, ईशांत और मोहम्‍मद शमी को देखता हूं तो उनसे सीखने की कोशिश करता हूं. सीखना कभी रुकता नहीं है. उमेश यादव घरेलू परिस्थितियों में प्रभावशाली रहे हैं, लेकिन विदेशों में वह गलतियां कर जाते हैं. उनसे पूछा गया कि क्या उनके बारे में ऐसी राय सही है तो उन्होंने कहा कि इसमें वह कुछ नहीं कर सकते. इस तेज गेंदबाज ने कहा, अमूमन जिन परिस्थितियों में आप अधिक खेलते हो आपको उनके बारे में अधिक पता होता है और आप अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करते हो. हां मैं इस धारणा से सहमत हूं कि कोई खास गेंदबाज भारतीय या एशियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करता है.

यह भी पढ़ें ः महेंद्र सिंह धोनी के लिए अभी भी खुले हैं टीम इंडिया के दरवाजे, जानें क्या बोले कोच रवि शास्त्री

उन्होंने कहा, लेकिन अगर आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में अधिक मैच खेलोगे तो वहां भी अच्छा प्रदर्शन करोगे. उपमहाद्वीप से बाहर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में मैंने बहुत कम मैच खेले हैं. मैंने केवल आस्ट्रलिया में कुछ टेस्ट मैच खेले हैं. इसलिए शायद ऐसी धारणा बनी क्योंकि कम मैच का मतलब है कि आपके नाम पर विकेट भी कम होंगे. 

Source : भाषा

Team India Test Team fast bowler Umesh Yadav Indian Pace bowler
      
Advertisment