भ्रष्टाचार के मामले में 27 अप्रैल को होगी उमर अकमल मामले की सुनवाई, अनुशासन समिति ने तय की तारीख

पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगाया था जिसके बाद खिलाड़ी ने भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल में सुनवाई की अपील नहीं की थी और इसी कारण बोर्ड ने यह मामला अनुशासन समिति के पास भेजा था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
umar akmal

उमर अकमल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अनुशासन समिति के चेयरमैन फजर ए मिरान ने उमर अकमल के मामले की सुनवाई 27 अप्रैल को तय की है और इस संबंध में खिलाड़ी तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नोटिस देकर दोनों को बता दिया है. यह सुनवाई लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होगी. सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी के सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL में बूढ़ा कहकर चिढ़ाते थे धोनी, ड्वेन ब्रावो ने माही को दे डाला रेस लगाने का चैलेंज और फिर...

पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगाया था जिसके बाद खिलाड़ी ने भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल में सुनवाई की अपील नहीं की थी और इसी कारण बोर्ड ने यह मामला अनुशासन समिति के पास भेजा था.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए अपना बैट नीलाम करेंगे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम

जब तक अनुशासन समिति के चेयरमैन इस पर फैसला नहीं सुना देते तब तक पीसीबी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज के छोटे भाई उमर अकमल पर सट्टेबाजों से मिलने और उनकी जानकारी बोर्ड को न देने के आरोप हैं.

Source : IANS

Sports News Umar Akmal PAKISTAN CRICKET TEAM corruption in cricket Cricket News PCB Pakistan Cricket Board
      
Advertisment