/newsnation/media/media_files/2025/04/23/JsI6QODBmPAcIicJam03.jpg)
PSL में अब दिखा 'थप्पड़ कांड', गेंदबाज ने अपने ही विकेटकीपर को किया घायल, सामने आया VIDEO (Social Media)
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में आए दिन कोई न कोई विवाद और अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. अब 22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान की एक घटना खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल यह मामला थप्पड़ लगने से एक खिलाड़ी के घायल होने की है. हालांकि, ये सबकुछ जान-बूझकर नहीं हुआ. गलती से गेंदबाज उबैद शाह (Ubaid Shah) की थप्पड़ विकेटकीपर उस्मान खान को (Usman Khan) लग गई, जिसके बाद वो जमीन पर गिर पड़े.
LIVE मैच में कब हुआ ‘थप्पड़ कांड’?
PSL में लाहौर कलंदर्स की पारी के 15वें ओवर की ये घटना है. इस ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स का विकेट लिया. इसका जश्न मनाने उबैद शाह, विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाई देने गए, लेकिन वो मिसबैलेंस हो गए और उनका थप्पड़ सीधे उस्मान खान के चेहरे पर लगा, जिसके बाद उन्हें थोड़ी चोट आई और वो जमीन पर गिरे नजर आए.
Rey 🤣🤣😭 pic.twitter.com/oj59d8N8H6
— Yaghnesh (@Yaghnesh1) April 22, 2025
Ubaid Shah dismisses Sam Billings and knocks out Usman Khan in the process! pic.twitter.com/x18JyZGem5
— PakPassion.net (@PakPassion) April 22, 2025
उस्मान खान ने खेलना रखा जारी
हालांकि, अच्छी बात यह है कि इसके बाद भी विकेटकीपर उस्मान खान ने खेलना जारी रखा. उन्होंने इस घटना के बाद एक कैच भी लपका. वहीं गेंदबाज उबैद शाह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर उन्होंने 3 विकेट चटकाए.
मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को हराया
इस मैच की बात करें तो उबैद शाह और उस्मान खान की टीम मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 33 रन से हराया. पहले खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे, जिसमें उस्मान खान ने 24 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली थी. जवाब में लाहौर कलंदर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 195 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'इस क्रूरता के लिए न्याय', पहलगाम आतंकी हमले पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का फूटा गुस्सा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: न चीयरलीडर्स, न पटाखे, पहलगाम हमले के बाद SRH vs MI मैच के लिए खास गाइडलाइंस