U19 World Cup: टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद नाराज दिखे शोएब अख्तर, PCB को दी ये सलाह

पाकिस्तान को मंगलवार को भारत के हाथों दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pakistan

पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/cricketworldcup)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान और उनके जैसे पूर्व खिलाड़ियों से मदद लेने की जरूरत है. पाकिस्तान को मंगलवार को भारत के हाथों दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस बड़े मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम दिखे और भारतीय टीम का एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. इस करारी हार के साथ ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- U19 World Cup 2020: 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अपना दिल मत छोटा कीजिए. आपको विफलताओं से सीख लेने की जरूरत है. यह निराशाजनक नहीं है, ये तो मौके हैं. हमने अच्छा किया और हम सेमीफाइनल में पहुंचे, लेकिन अच्छी टीम जीती." भारत ने 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता था और राहुल द्रविड़ उस समय टीम के मुख्य कोच थे. अख्तर ने उनका उदाहरण देते हुए कहा कि अगर आप युवाओं का सही से विकास करना चाहते हैं तो आपको उनपर पैसे खर्च करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- AFG vs IRE: टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, शापूर जादरान की हुई वापसी

अख्तर ने कहा, "उनके पास अंडर-19 टीम को कोचिंग देने के लिए भारत के मध्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ थे. अगर आपको बड़ा खिलाड़ी मिलता है तो आपको उन्हें अच्छा वेतन देने की जरूरत है. हमारे यहां यूनिस खान उनके पास गए थे तो पीसीबी उनसे मोलभाव करने लगा-15 लाख नहीं 13 लाख ले लो. उन्होंने (यूनिस) कहा कि आप ही इसे वापस रख लो. क्या आप इस तरह से अपने स्टार के खिलाड़ियों के साथ व्यवहार करेंगे. यहां पर मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान और मैं हूं. हमसे भी पूछ लो. हम टीम की मदद करेंगे."

Source : IANS

Sports News Cricket News U19 World Cup pakistan u19 cricket team Pakistan U19 shoaib akhtar
      
Advertisment