U-19 World Cup: पहले क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, मंगलवार को खेला जाएगा मैच

जयसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहल मैच में भी अर्धशतक जमाया था. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार अपने कंधों पर लिए हुए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
U-19 World Cup: पहले क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, मंगलवार को खेला जाएगा मैच

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/cricketworldcup)

मौजूदा विजेता भारत आसानी से अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है. ग्रुप-ए से अजेय रहते हुए भारत ने अंतिम-8 में प्रवेश किया है जहां मंगलवार को उसे आस्ट्रेलिया से भिड़ना है. सेनवेस पार्क पर खेले जाने वाले मैच में एक बात होना तय है. वो यह कि खिताब की दो प्रबल दावेदारों में से एक टीम विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो जाएगी. भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 विश्व कप को जीता है और उसके बाद कोई टीम है तो वह है आस्ट्रेलिया.

Advertisment

आस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में आई है. उसे एक हार नसीब हो चुकी है, जबकि भारतीय टीम अजेय है. इससे भारत को आत्मविश्वास मिलेगा. अपने ग्रुप स्तर में भारत को सबसे प्रतिस्पर्धी टीम न्यूजीलैंड के रूप में मिली थी. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम से जीत हासिल की थी. इस मैच से एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के मजबूत होने की बानगी मिली थी.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बेहरम बनती जा रही है विराट कोहली की टीम इंडिया, शोएब अख्तर ने कही ये बड़ी बातें

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 57 और दिव्यांश सक्सेना ने 52 रन बनाए थे. जयसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहल मैच में भी अर्धशतक जमाया था. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार अपने कंधों पर लिए हुए हैं. दिव्यांश और कप्तान प्रियम गर्ग उनका साथ देने का माद्दा रखते हैं. निचले क्रम में टीम को संभालने का काम विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रूव जुरेल ने अच्छे से किया है.

गेंदबाजों की बात करें तो लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने जापान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. अर्थव अंकोलेकर ने कीवी टीम के खिलाफ उनका अच्छा साथ दिया था. इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी भारतीय आक्रमण में मुख्य चेहरा हैं.

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने कोबे ब्रायंट के निधन पर जताया शोक

वहीं अगर आस्ट्रेलिया की बात की जाए तो कप्तान मैकेंजी हार्वी को इस बड़े मैच में एक बार फिर अच्चा करना होगा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में 65 रन बनाए थे. जैक फ्रेसर मैक्गर्ग ने विंडीज के किलाफ पहले मैच में 84 रनों की पारी खेली. यह दोनों टीम के बल्लेबाजी आक्रमण की मुख्य कड़ी हैं. गेंदबाजी में तनवीर सांघा ने अभी तक शानदार काम किया है. वह तीन मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों के लिए उनकी लेग स्पिन चुनौती दे सकती है.

संभावित टीमें:
भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण.

आस्ट्रेलिया: मैकेंजी हार्वी (कप्तान), कूपर कोनली, ओलिवर डेविस, सैम फैननिंग, जैक फ्रेसर मैक्गर्ग, लाचलान हियर्ने, कौरे कैली, लियम मार्शल, टॉड मर्फी, पैट्रिक रोवे, तनवीर सांघा, लियाम स्कॉट, ब्रैटली सिम्पसन, कोनोर सोली, मैथ्य विलियंस.

Source : IANS

Sports News ICC U-19 Cricket World Cup Cricket News U-19 world cup ICC U-19 World Cup india vs australia
      
Advertisment