logo-image

U-19 World Cup: भारतीय गेंदबाजों ने धड़ाधड़ चटकाए विकेट तो होने लगी तारीफ 

भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी पत्तों की तरह बिखरती दिखाई दे रही है. 

Updated on: 05 Feb 2022, 08:32 PM

नई दिल्ली :

U-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत शुरू हो चुकी है. भारत की टीम टॉस हारी तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई लेकिन जब भारतीय गेंदबाजों ने धड़ाधड़ विकेट चटकाने शुरू किए तो यह मायूसी खुशी की लहर में बदल गई. हाल ये है कि इंग्लैंड के कुछ ही ओवर की बैटिंग के बाद सोशल मीडिया पर तारीफ शुरू हो गई. इंग्लैंड के चार रन के स्कोर पर ही रवि कुमार ने जैकब बेथल को एलबीडब्ल्यू कर दिया. बेथल का निजी स्कोर दो रन था. इसके बाद इंग्लैंड के 18 रन के स्कोर पर टॉम प्रेस्ट को रवि कुमार ने बोल्ड कर दिया. टॉम ने शून्य रन बनाए. इंग्लैंड के 37 रन के स्कोर पर जॉर्ज थॉमस को राज अंगद बावा ने आउट किया. कप्तान यश ढुल ने उनका कैच लिया. इसके बाद बीस्ट इंडिया के सीईओ सुशांत मेहता ने ट्वीट कर भारतीय टीम की तारीफ की. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: ये काम नहीं किया तो मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगा पाएंगी टीमें 

47 रन के स्कोर पर विलियम लक्सटन को राजा बावा ने दिनेश बाना के हाथों कैच कराया. विलियम ने चार रन बनाए. इसकी अगली ही गेंद पर जॉर्ज बेल को भी दिनेश के ही हाथों कैच करा दिया. जॉर्ज खाता भी नहीं खोल सके. 61 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम ने छठा विकेट गांवा. रेहान अहमद के बावा ने कौशला तांबे के हाथों कैच कराया. रेहान ने 10 रन बनाए. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर तारीफों की झड़ी लगी है. भारतीय प्रशंसक जल्द इंग्लैंड के आउट होने की दुआ कर रहे हैं.