logo-image

अंडर-19 सीडब्ल्यूसी : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता मैच

अंडर-19 सीडब्ल्यूसी : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता मैच

Updated on: 16 Jan 2022, 04:30 PM

गुयाना (वेस्टइंडीज):

भारत ने अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपने मैच की शुरुआत करते हुए यश ढुल ने नाबाद 82 रन की पारी खेली, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने पांच विकेट लिए। प्रोविडेंस स्टेडियम ने रविवार को अपने शुरुआती ग्रुप बी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 45 रन की जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने 46.5 ओवर में दस विकेट खोकर 232 रन की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका टीम को 233 रन की जीत का लक्ष्य दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 45.4 ओवर में दस विकेट खोकर 187 रन बनाए और भारतीय टीम ने 45 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम के गेंदबाज विक्की ओस्टवाल और राजा बावा ने शानदार तरीके से अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। विक्की ने दस ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, राज बावा ने 6.4 ओवर में 47 रन देकर चार विकेच झटके।

भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लय में रखते हुए शानदार तरीके से सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मैच अपने नाम कर लिया।

वहीं, पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 232 रन पर रोक दिया। गेंदबाज मैथ्यू बोस्ट ने तीन विकेट झटके। गेंदबाज एफिवे म्न्यांदा और देवाल्ड ब्रेविस ने 2-2 विकेट झटके। लियाम एल्डर और मिकी कोपलैंड ने भी 1-1 विकेट लिए।

भारतीय बल्लेबाज हरनूर सिंह (1), अंगक्रिश रघुवंशी (5), शेख रशीद (31), यश ढुल (82), निशांत सिंधु (27), राज बावा (13), कौशल तांबे (35), विकेटकीपर दिनेश बाना (7), राजवर्धन हैंगरगेकर (0), विक्की ओस्तवाल (9), रवि कुमार (0) रन बनाकर आउट हुए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.