इंग्लैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने रविवार को आपस में शादी कर ली. भारत की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा ने दोनों की शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. कुछ समय पहले हुए महिला वनडे विश्व कप में ब्रंट और साइवर, दोनों ही इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थीं. इन दोनों ने अक्टूबर 2019 में सगाई की थी. दोनों की शादी भी साल 2020 में होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण शादी स्थगित हो गई.
इसे भी पढ़े: IPL 2022 : विराट कोहली का एक रन 4.39 लाख रुपये का, जानिए हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा सहित तमाम दिग्गजों के रेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2017 में साइवर और ब्रंट, दोनों का रिलेशनशिप आधिकारिक तौर पर जगजाहिर हुआ था. दोनों ने साल 2019 में सगाई और साल 2020 में शादी का फैसला किया था लेकिन शादी के समय कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया. ऐसे में दोनों ने शादी को टालने का फैसला किया. अब दोनों ने शादी कर ली है.
आपको बता दें कि विश्व के तमाम देशों में समलैंगिक विवाह की अनुमति है, जिसमें से ब्रिटेन एक है. वहीं, तमाम देशों में समलैंगिक विवाह पर रोक भी है. समलैंगिक विवाह अक्सर चर्चा का विषय रहता है. तमाम पुरातनपंथी इसे सामाजिक स्वीकार्यता देना गलत मानते हैं लेकिन अब धीरे-धीरे दुनिया की सोच बदलने लगी है. समलैंगिक संबंधों और समलैंगिक विवाह को अनुमति देने वाले देशों की संख्या बढ़ती जा रही है.