logo-image

वीरेंद्र सहवाग को ट्विटर यूजर ने दिया ज्ञान, कहा- गौतम गंभीर से सीखिए महाराज

सहवाग ने इस बार ट्विटर पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान सेना की तरफ से सीजफायर का उल्लघंन किए जाने और इसमें दो भारतीय सैनिक के शहीद होने पर गहरा दुख जताया तो लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया।

Updated on: 02 May 2017, 04:59 PM

नई दिल्ली:

वीरेंद्र सहवाग ने जब से क्रिकेट का मैदान छोड़ा है तब से ट्विटर पर किए अपने ट्वीट को लेकर खबरों में रहते हैं। एक बार फिर सहवाग का एक ट्वीट ने उन्हें खबरों में ला दिया है।

सहवाग ने इस बार ट्विटर पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान सेना की तरफ से सीजफायर का उल्लघंन किए जाने और इसमें दो भारतीय सैनिक के शहीद होने पर गहरा दुख जताया तो लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया।

सहवाग ने द्वीट करते हुए लिखा, '2 भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से गहरे दुख में। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। अगर छोटे हमले काम नहीं कर रहे तो अब पाकिस्तान को बड़ी खुराक देने की जरूरत है।'

इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उनके खिलाफ जमकर हल्ला बोला। एक यूजर ने लिखा, ' ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा गौतम गंभीर से भी कुछ सीखिए और भारतीय सेना के लिए कुछ कीजिए।'

और पढ़ें: IPL 2017 MI Vs RCB:मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'सिर्फ ट्वीट मत कीजिए, शहीदों के परिवार के लिए भी कुछ कीजिए।’ एक ने लिखा, 'सबसे पहले आप पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और रमीज रजा के साथ कमेंटरी बंद कीजिए।' एक और ट्विटर अकॉउंट से लिखा गया कि, 'ट्वीट महाराज की जय हो, कुछ तो गौतम गंभीर से सीखिए भाई जी या सिर्फ ट्वीट में ही मस्त रहियेगा?'

इसी तरह कई अन्य ट्विटर अकॉउंट ने सहवाग पर ट्वीट के जरिए हल्ला बोला।