भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने शानदार तरीके से जीत हांसिल की। भारत के इस जीत के सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा नहीं हो रही उससे कई ज्यादा चर्चा युवराज सिंह की हो रही है।
दरअसल कल के मैच में युवराज गलती से चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहनकर मैदान पर आ गए। इस गलती की वजह से उनका सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ रहा है।
एक यूजर ने लिखा- युवराज ने चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी क्यों पहन रखी है।
Why Yuvraj Singh wear Champions Trophy Jersey .....?
— Biswadeep Das (@6vikram6) June 25, 2017
एक अन्य ने लिखा चैंपियंस ट्रॉफी पिछले हफ्ते खत्म हो गया है।
Thought Champions Trophy ended last week only.... #YuvrajSingh#WIvINDpic.twitter.com/i9nwHCErcJ
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 25, 2017
एक अन्य यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा कि भारत नहीं चाहता कि वेस्टइंडीज खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर महसूस करे।
Yuvraj Singh did not want West Indies to feel left out of the Champions Trophy #WIvIndpic.twitter.com/hQ9u3G2zJw
— Shubh AggarWall (@shubh_chintak) June 25, 2017
हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने वाले युवराज सिंह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, वो 10 गेंदों 14 रन बनाकर आउट हो गए।