/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/30/79-BUMRAH.jpg)
टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए रोमांचक तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया की यह लगातार सातवीं वनडे सीरीज में जीत है।
भारत के इस जीत पर टीम इंडिया को ट्विटर पर बधाईयां मिल रही है। कई फैन्स का कहना है कि मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा की जगह बुमराह को होना चाहिए था। एक यूजर ने कहा कि आज के मैच के लिए बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच चुना जाना चाहिए।
बुमराह ने पांच मैचों की इस वनडे सीरीज़ में 15 विकेट अपने नाम किए हैं और इसी के चलते आईसीसी की ताजा वनडे बॉलर्स रैकिंग में उन्हें 27 स्थानों का जबरदस्त फायदा हुआ है और अब वो सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Bumrah must be the man of the match for today's game. Where every bowler is giving run in flurry this guy bowled a memorable spell #INDvNZ
— ßєคɾɖ Guყ 🇮🇳🏏 (@BeingFlicked) October 29, 2017
एक यूजर्स ने लिखा- बुमराह बुमराह श्याम रंग बुमराह, कर दिया है कीवियों को गुमराह
बुमराह बुमराह श्याम रंग बुमराह...कर दिया है कीवियों को गुमराह ☺️☺️☺️ #Bumrah#INDvNZ
— Niranjan sharma (@IMniranjan791) October 29, 2017
अन्य़ ट्विटर यूजर्स का रिएक्सन कुछ ऐसा रहा
Bumrah is unbelievable under pressure. Executes perfect Yorkers. Well disguised slower ones. And even direct hits. 👍🙌🏏 #IndvNZ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 29, 2017