भारतीय टीम के कोच को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। बीसीसीआई और सीओए ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण को नियुक्त किया है जबकि संजय बांगर बल्लेबाजी तो आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे।
रवि शास्त्री द्वारा जहीर खान की जगह भरत अरुण को कोच चुने जाने पर लोगों ने सवाल उठाया है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि ये भरत अरुण आखिर है कौन?
किसी ने रविशास्त्रि पर निशाना साधते हुए कहा है-आप बहुत अच्छा खेले रवि शास्त्री। आप पर से हमारा विश्वास उठ गया।
एक यूजर ने भरत अरुण का इंटरनेशनल करियर और जहीर का इंटरनेशनल करियर कंपेयर किया है।
Source : News Nation Bureau