भरत अरुण बने गेंदबाज़ी कोच तो लोगों ने कसा तंज- 'वेल प्लेड शास्त्री'

बीसीसीआई और सीओए ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण को नियुक्त किया है जबकि संजय बांगर बल्लेबाजी तो आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे।

बीसीसीआई और सीओए ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण को नियुक्त किया है जबकि संजय बांगर बल्लेबाजी तो आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भरत अरुण बने गेंदबाज़ी कोच तो लोगों ने कसा तंज- 'वेल प्लेड शास्त्री'

भारतीय टीम के कोच को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। बीसीसीआई और सीओए ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण को नियुक्त किया है जबकि संजय बांगर बल्लेबाजी तो आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे।

Advertisment

रवि शास्त्री द्वारा जहीर खान की जगह भरत अरुण को कोच चुने जाने पर लोगों ने सवाल उठाया है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि ये भरत अरुण आखिर है कौन?

किसी ने रविशास्त्रि पर निशाना साधते हुए कहा है-आप बहुत अच्छा खेले रवि शास्त्री। आप पर से हमारा विश्वास उठ गया।

एक यूजर ने भरत अरुण का इंटरनेशनल करियर और जहीर का इंटरनेशनल करियर कंपेयर किया है।

Source : News Nation Bureau

ravi shastri bharat arun INDIA
Advertisment