/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/04/trent-boult-twitter-51.jpeg)
ट्रेंट बोल्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलना तय नहीं है. ये मैच ऑकलैंड में 27 नवम्बर को खेला जाना है और आईपीएल खेलकर यूएई से लौटने के बाद बाउल्ट क्राइस्टचर्च में ही क्वारंटीन हैं. वह 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. आइसोलेशन खत्म होने के बाद और पहले मैच की शुरुआत में काफी कम समय रह जाता है क्योंकि आइसोलेशन 26 नवम्बर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में बोल्ट का फिजिकल फिटनेस साबित करना थोड़ा मुश्किल होगा
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स यूनियन को आईसीसी का डर, जानें क्या है मामला
बोल्ट ने कहा है कि पहले मुकाबले में उनका खेलना तय नहीं है और जहां तक उनकी अपनी बात है तो वह दिसम्बर में होने वाली टेस्ट सीरीज को टारगेट करके चल रहे हैं. टेस्ट सीरीज के मुकाबले हेमिल्टन और वेलिंग्टन में खेले जाने हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने बताया मुंबई इंडियंस की सफलता का राज, आप भी बोलेंगे- Exactly
ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की तरफ से इस साल आईपीएल खेला और शानदार प्रदर्शन किया. बोल्ट ने मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार खिताब जीताने अहम योगदान दिया है. मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने खेले गए 15 मैच में 25 विकेट अपने नाम किए और पर्पल कैप की रेस में बने हुए थे.
Source : IANS