logo-image

IND vs SA : 2 बजे शुरू होगा सेंचुरियन टेस्ट, यहां देखें टॉस की टाइमिंग

IND vs SA Toss Delayed : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच पर बारिश का असर दिखना शुरू हो गया है. बीसीसीआई ने खुद टॉस और मैच शुरू होने की टाइमिंग पर अपडेट दी है...

Updated on: 26 Dec 2023, 01:39 PM

नई दिल्ली:

IND vs SA Toss Delayed : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानि 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाला है. भारतीय समयानुसार मैच 1.30 बजे से शुरू होना था और टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजे मैदान पर आने वाले थे. लेकिन, खराब मौसम के चलते मैच क्या, टॉस में भी देरी हो रही है. सेंचुरियन का वेदर इस वक्त क्रिकेट के लिहाज से बिलकुल अच्छा नहीं है. हालांकि, निरीक्षण हो चुका है और टॉस और मैच स्टार्ट होने की टाइमिंग भी आ चुकी है...

BCCI ने दी अपडेट

IND vs SA के बीच खेले जाने वाले सेंचुरियन टेस्ट के शुरू होने से पहले ही उसपर बारिश का असर पड़ने लगा है. इस मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होना था. मगर टॉस टाइम पर नहीं हुआ है. इसपर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया- आउटफील्ड पर गीले पैच होने के कारण साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट के टॉस में और शुरुआत में देरी हुई है. मैच ऑफिशियल्स ने 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे) फिर निरीक्षण किया. इसके बाद आई ताजा अपडेट के अनुसार, सेंचुरियन टेस्ट 2 बजे शुरू होगा और इस मैच के टॉस के लिए 1.45 बजे दोनों कप्तान मैदान पर आएंगे.

ये भी पढ़ें : IND vs SA : आज शुरू होगा सेंचुरियन टेस्ट, जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मैच

यहां देखें 5 दिन कैसा रहने वाला है सेंचुरियन का मौसम :-

26 दिसंबर : तापमान 22 से 13 डिग्री, बारिश की संभावना 86 से 77%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 78% 

27 दिसंबर : तापमान 18 से 12 डिग्री, बारिश की संभावना 71 से 24%, हवा 15 से25 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 85%

28 दिसंबर : तापमान 24 से 14 डिग्री, बारिश की संभावना 18 से 51%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 65%

29 दिसंबर : तापमान 24 से 15 डिग्री, बारिश की संभावना 23 से 36%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 63%

30 दिसंबर : तापमान 26 से 15 डिग्री, बारिश की संभावना 17 से 44%, हवा 10 से15 किलोमीटर प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी 61%