/newsnation/media/media_files/2025/06/20/eng-vs-ind-2025-06-20-08-19-27.jpg)
ENG vs IND: हेडिंग्ले में टॉस की भूमिका होगी बेहद अहम, पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी, कौन सा विकल्प बेहतर? Photograph: (X)
ENG vs IND: आज 20 जून यानी शुक्रवार है. शुक्रवार को इंग्लैंड में स्थित लीड्स में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. युवाओं से सजी टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है.
वहीं बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमें चाहेगी कि टॉस उनके पक्ष में जाए. हेडिंग्ले में होने वाले मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. यह काफी हद तक विजेता का फैसला भी करेगा.
हेडिंग्ले में कौन होगा टॉस का बॉस?
हेडिंग्ले का मैदान एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पहला टेस्ट होस्ट करेगा. जहां भारत और इंग्लैंड एक दूसरे के खिलाफ लोहा लेने उतरेगी. दोनों टीमें अपने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेलेगी. टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन को मिस करेगी.
वहीं इंग्लिश टीम में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज नहीं होंगे. दोनों ही खेमे में युवा प्लेयर्स की संख्या अधिक है. ऐसे में मुकाबला बराबरी का रह सकता है. इंडिया और इंग्लैंड दोनों टॉस जीतना चाहेंगे. शुभमन गिल और बेन स्टोक्स टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने को देखेंगे.
ये भी पढ़ें: 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' नाम से खेली जाएगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज, Trophy के साथ दोनों दिग्गजों ने दिया पोज
तेज गेंदबाजों को मिलेगी अतिरिक्त मदद
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हेडिंग्ले की पिच की फोटो काफी वायरल हुई. इसमें सतह पर हरी-हरी घास नजर आ रही है. जिसे देखकर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि तेज गेंदबाजों को यहां काफी स्विंग मिलेगी. इंग्लैंड ने मेजबान होने का पूरा फायदा उठाते हुए पिच अपनी सहूलियत के हिसाब से तैयार करवाई है.
उनके प्लेइंग इलेवन में क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स व जॉश टंग के रूप में तीन खतरनाक पेसर्स हैं. जो भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया के पास भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तीन महारथी पेसर्स हैं. जो इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग, शोएब बशीर.
टीम इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: नंबर-3 का सस्पेंस अब भी बरकरार, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के लिए कौन संभालेगा ये जिम्मेदारी