साल 2019 की खेल की सारी बड़ी खबरें बस एक क्‍लिक पर यहां पढ़ें, विश्‍व कप में मिली हार, टोक्‍यो के लिए जगी उम्‍मीदें

क्रिकेट के मैदान पर सफलता की नई सीढियां चढ रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप सेमीफाइनल में हार कसक बनकर रह गई, लेकिन ओलंपिक से जुड़े खेलों में शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने टोक्यो 2020 के लिए नई उम्मीदें जगाई.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
साल 2019 की खेल की सारी बड़ी खबरें बस एक क्‍लिक पर यहां पढ़ें, विश्‍व कप में मिली हार, टोक्‍यो के लिए जगी उम्‍मीदें

प्रतीकात्‍मक फोटो( Photo Credit : gettyimages)

क्रिकेट के मैदान पर सफलता की नई सीढियां चढ रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप सेमीफाइनल में हार कसक बनकर रह गई, लेकिन ओलंपिक से जुड़े खेलों में शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने टोक्यो 2020 के लिए नई उम्मीदें जगाई. हाकी टीमों के लिए यह साल कामयाबी की नई दास्तां लिख गया, जिसमें पुरूष और महिला दोनों टीमों ने टोक्यो का टिकट कटाया. रियो ओलंपिक 2016 में नाकाम रहे निशानेबाजों ने इस साल राइफल पिस्टल विश्व कप और फाइनल्स में 21 स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक अपनी झोली में डाले.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस गेंदबाज को बाहर कर सकती है टीम, जानें क्‍यों

इसके साथ ही 15 ओलंपिक कोटा स्थान भी भारत को मिले जो अब तक का रिकार्ड है. निशानेबाजी रेंज पर मनु भाकर, सौरव चौधरी, दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवान की युवा ब्रिगेड ने जलवा बिखेरा. पहलवानों और मुक्केबाजों ने भी विश्व चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन किया. कुश्ती में एक रजत और चार कांस्य समेत चार ओलंपिक कोटा भी भारत के नाम रहे. मुक्केबाजी रिंग में अमित पंघाल ने तीन स्वर्ण और विश्व चैम्पियनशिप में एक रजत पदक जीता. एमसी मेरीकोम ने विश्व चैम्पियनशिप में आठवां पदक जीता, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब मुक्केबाज बन गई.

यह भी पढ़ें ः वेस्टइंडीज ने अब इस खिलाड़ी को बनाया अपना फील्‍डिंग कोच, भारत से रहा है ताल्‍लुक

पंकज आडवाणी ने बिलियडर्स में रिकार्ड 23वां विश्व खिताब अपने नाम किया. विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट ने खत्म हो रहे साल में अच्छी प्रगति की जबकि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नई पारी की शुरुआत की. भारत ने साथ ही 2019 में अंतत: दिन-रात्रि टेस्ट खेला. विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार दिल तोड़ने वाली रही जबकि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर संशय बरकरार है जो पिछले छह महीने से क्रिकेट से दूर हैं. विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया जिसमें धोनी का ‘रन आउट’ बरसों तक उसी तरह याद रहेगा जिस तरह विश्व कप 2011 में हेलिकाप्टर शाट पर विजयी छक्का. फाइनल में हालांकि न्यूजीलैंड को निराशा हाथ लगी जब निर्धारित ओवर और फिर सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहा और मेजबान इंग्लैंड को मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें ः जसप्रीत बुमराह ने साल 2020 में अच्‍छे प्रदर्शन का लिया संकल्‍प, देखें तस्‍वीरें

बैडमिंटन कोर्ट पर पीवी सिंधू देश की पहली विश्व चैम्पियन बनी. वह हालांकि इसके अलावा कुछ नहीं जीत सकी. साइना नेहवाल चोट के कारण अधिकांश समय बाहर ही रही. विश्व चैम्पियनशिप में बीसाइ प्रणीत ने प्रकाश पादुकोण के 36 वर्ष बाद पुरूष एकल में कांस्य पदक जीता. टेनिस में सुमित नागल ने अमेरिकी ओपन के पहले दौर में रोजर फेडरर से एक सेट जीता. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों के नाम कोई उपलब्धि नहीं रही. भारतीय टेनिस में कोर्ट के बाहर का ड्रामा बदस्तूर जारी रहा. पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले को लेकर यह चरम पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें ः अंडर-19 टीम तीसरे युवा वनडे में भारत की हार, सीरीज पर किया कब्‍जा

महेश भूपति की अगुवाई में शीर्ष खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. प्रशासकों ने भी इस पर सहमति जताई नतीजतन आईटीएफ ने उनकी मांग मानते हुए डेविस कप मुकाबला कजाखस्तान में कराने का ऐलान किया. आईटीएफ के भारत का अनुरोध मानने के तुरंत बाद भारतीय टेनिस संघ ने भूपति को कप्तानी से हटा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान जाने से इनकार करने वाले सभी खिलाड़ियों को हटा दिया गया. लिएंडर पेस ने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप खेला और रिकार्ड 44वीं युगल जीत दर्ज की. उन्होंने अगले साल टेनिस को अलविदा कहने का भी ऐलान कर दिया. एथलेटिक्स में भारत की पदक उम्मीद चक्काफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और फर्राटा धाविका हिमा दास चोटिल रहे. खेल पर डोपिंग और उम्र में धोखाधड़ी के विवादों का साया भी रहा. भारत ने मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले और पुरूषों के 3000 मीटर स्टीपलचेस में ओलंपिक कोटा हासिल किया.

यह भी पढ़ें ः भारत को विश्‍व कप जिताने वाले खिलाड़ी पर दो साल का बैन, केकेआर के दो खिलाड़ी भी दायरे में

फुटबाल में सुनील छेत्री के शानदार प्रदर्शन को छोड़कर कुछ उल्लेखनीय नहीं रहा. अंतरराष्ट्रीय गोलों के मामले में छेत्री लियोनेल मेस्सी से आगे रहे. भारतीय टीम विश्व कप एशियाई क्वालीफायर से बाहर हो गई और फीफा रैंकिंग में 11 पायदान खिसकी. भारतीय पैरा एथलीटों ले 2020 पैरालम्पिक में 22 कोटा स्थान हासिल किए. 

Source : Bhasha

happy new year Sports News 2019 sports news in hindi News Year 2020 top sports news happy new year 2020
      
Advertisment