आईपीएल सीज़न 10 की शुरूआत 5 अप्रैल से होने वाली है। लेकिन यह खेल जितना रोमांच और जोश से भरा है उतना ही विवादों और कॉन्ट्रोवर्सी से घिरा रहता है। जब से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है तब से इसका और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। हर सीज़न में कोई ना कोई नया विवाद सामने जरुर आ जाता है। हरभजन-श्रीसंत का थप्पड़ कांड हो या फिर स्पॉट फिक्सिंग में खिलाड़ियों की गिरफ्तारी हो IPL किसी ना किसी विवाद के कारण सुर्खियों में बना रहा है। ये हैं 5 विवाद जो हमेशा किए जायेंगे याद-
Source : News Nation Bureau