ये हैं यूथ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, नंबर-7 पर हैं वैभव सूर्यवंशी

Most Runs In Youth ODI: क्या आपको मालूम है कि यूथ ओडीआई में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं? आइए लिस्ट पर डालते हैं एक नजर...

Most Runs In Youth ODI: क्या आपको मालूम है कि यूथ ओडीआई में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं? आइए लिस्ट पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sonam Gupta
New Update
top 10 batsmen with most runs in youth odi vaibhav suryavanshi on number 7

top 10 batsmen with most runs in youth odi vaibhav suryavanshi on number 7

Most Runs In Youth ODI: अंडर-19 विश्व कप 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाते ही यूथ ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए. मगर, क्या आपको मालूम है कि यूथ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं? अगर नहीं, तो कोई नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इस मामले में सबसे अधिक रन बनाए हैं...

Advertisment

नंबर-1 पर हैं विजय जोल

यूथ ओडीआई में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम पर दर्ज है. जोल ने 2012-14 में खेले गए 36 अंडर-19 मैचों की 36 पारियों में 42.54 के औसत और 73.12 की स्ट्राइक रेट से 1404 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले. वह 3 बार डक पर भी आउट हुए.

2- यशस्वी जायसवाल

विजय जोल के बाद नंबर-2 पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 27 यूथ ओडीआई मैच खेले, जिसमें उन्होंने 69.30 के औसत और 83.84 की स्ट्राइक रेट से 1386 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 12 अर्धशतक निकले. 

3- तन्मय श्रीवास्तव

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जन्मय श्रीवास्तव का नाम है, जिन्होंने 34 मैचों की 31 पारियों में 48.74 के औसत और 72.26 की स्ट्राइक रेट से 1316 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले.

4- शुभमन गिल

यूथ ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं. गिल ने 16 मैचों की 15 पारियों में 104.45 के औसत और 103.23 की स्ट्राइक रेट से 1149 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.

5- उन्मुक्त चंद

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर उन्मुक्त चंद का नाम आता है. उन्होंने 2012 में 21 मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 67.58 के औसत और 83.92 की स्ट्राइक रेट से 1149 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए.

6- सरफराज खान

भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का नाम 6वें नंबर पर आता है. उन्होंने 2013 से 2016 तक 33 यूथ ODI मैच खेले, जिसकी 30 पारियों में 51.42 के औसत और 101.69 की स्ट्राइक रेट से 1080 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए.

7- वैभव सूर्यवंशी

14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में अब तक 20 मैच खेले, जिसकी 20 पारियों में 52.35 के औसत औऱ 157.68 की स्ट्राइक रेट से 1047 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.

8- विराट कोहली

विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गया है. विराट ने 28 मैचों की 25 पारियों में 46.57 के औसत और 85.56 की स्ट्राइक रेट से 978 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.

9- गौरव धीमन

गौरव धीमन का नाम इस लिस्ट में 9वें नंबर पर आता है.उन्होंने 24 मुकाबलों की 22 पारियों में 49.23 के औसत और 115.28 की स्ट्राइक रेट से 837 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए.

10- अखिल हरवाडकर

अखिल हरवाडकर ने 30 मैचों की 30 पारियों में 27.62 के औसत और 73.82 की स्ट्राइक रेट से 801 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धसतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: U19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का जलवा, बैक टू बैक मैच जीतकर किया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई

Under-19 World Cup vaibhav suryavanshi
Advertisment