चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिलना लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के कोच पद के लिए पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने भी दावा पेश किया है।
इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच दरार विवाद की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले ही हफ्ते नए कोच की तलाश के तहत आवेदन मांगे थे।
अब सूत्रों के हवाले ये पता चला है कि टीम इंडिया के कोच पद के लिए जिन्होंने आवेदन किया है, उसमें सहवाग, टॉम मू़डी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पेबस और मौजूदा कोच अनिल कुंबले का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने इस दौड़ से खुद के अलग रखा है, जबकि वह सबसे बड़े दावेदार साबित हो सकते हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और अनिल कुंबले को लेकर टीम का एक धड़ा बेहद नाराज है। इसमें कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, धोनी भी दिखे रंग में
ऐसा बताया जा रहा है कि कुंबले का रौबदार व्यवहार सीनियर खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा है। हालांकि, बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कोहली और कुंबले के बीच किसी विवाद से साफ इंकार किया है। वहीं, सुनील गावस्कर ने भी इस ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि किसी भी टीम में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कुंबले को मिला हरभजन को साथ, कहा- मैंने 15 साल साथ बिताए लेकिन कोई झगड़ा नहीं हुआ
Source : News Nation Bureau