Tokyo Olympic 2020 की टिकट बिक्री को लेकर अधिसूचना जारी, जानें कब से मिलेंगे

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सफल आवेदनों की घोषणा 14 जून से पहले नहीं की जाएगी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सफल आवेदनों की घोषणा 14 जून से पहले नहीं की जाएगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Tokyo Olympic 2020 की टिकट बिक्री को लेकर अधिसूचना जारी, जानें कब से मिलेंगे

Tokyo Olympic 2020 की टिकट बिक्री को लेकर अधिसूचना जारी, जानें कब से मिलेंगे

टोक्यो ओलम्पिक-2020 के आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को कहा कि इन खेलों के लिए टिकटों की आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी. जो लोग जापान में हैं, वे 33 में से किसी भी खेल का टिकट खरीदने के लिए अप्रैल में आधिकारिक टिकट बिक्री वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सफल आवेदनों की घोषणा 14 जून से पहले नहीं की जाएगी. आवेदनकर्ता वीजा क्रेडिट कार्ड और नकद भुगतान करके भी स्टोर से टिकट हासिल कर सकते हैं. 

Advertisment

टिकट आवंटन के पहले चरण में व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए 2020 येन (18 अमेरिकी डॉलर) के पैकेज शामिल हैं.

और पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में ट्रेंट बोल्ट के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, रचा नया इतिहास 

इसके अलावा, 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री इस साल से शुरू होगी और 2020 में टोक्यो में नामित दुकानों पर टिकट आवंटित किए जाएंगे. 

टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त 2020 तक होगा. इसके बाद 25 अगस्त से छह सितंबर तक पैरालंपिक खेल होंगे.

Watch Video: IND vs NZ 4th ODI: हैमिल्टन में होगा 'हिटमैन' का हल्ला बोल

Source : IANS

japan olympic-games Tokyo Competitions Summer Paralympics Tokyo bid for the 2020 Summer Olympics local media xinhua news agency ticket applications
      
Advertisment