logo-image

आयोजकों ने टोक्यो 2020 खेलों के रद्द होने से इंकार नहीं किया

आयोजकों ने टोक्यो 2020 खेलों के रद्द होने से इंकार नहीं किया

Updated on: 20 Jul 2021, 10:20 PM

टोक्यो:

टोक्यो 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशहिरो मुतो ने मंगलवार को ओलंपिक खेलों के अंतिम समय में रद्द होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया।

टोक्यो मेट्रोपोलिटियन सरकार की वेबसाइट के अनुसार, टोक्यो में मंगलवार को कोरोना के 1387 नए मामले सामने आए।

संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या ओलंपिक को अभी भी रद्द किया जा सकता है क्योंकि कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं। इस पर मुतो ने कहा कि वह संक्रमण संख्या पर नजर रखेंगे और यदि आवश्यक हो तो अन्य आयोजकों के साथ संपर्क करेंगे।

मुतो ने कहा, अगर कोरोना के मामले लगातार बढ़े तो हम चर्चा जारी रखेंगे। इस स्थिति पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं, इसलिए हम देख रहे हैं कि स्थिति के हिसाब से क्या करना चाहिए।

जापान में अभी कोरोना इमरजेंसी लगी हुई है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है।

-- आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.