INDvsENG 2022 : आज टूट सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स, दोनों टीमों के पास है मौका!

INDvsENG 2022 :  भारत बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार (1 जुलाई) से 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के साथ सीरीज जीत के लिए भिड़ेगा. भारत वर्तमान में श्रृंखला 2-1 से आगे चल रहा है

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
today these records can break in 5th india vs england test match

today these records can break in 5th india vs england test match( Photo Credit : Twitter)

INDvsENG 2022 :  भारत बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार (1 जुलाई) से 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के साथ सीरीज जीत के लिए भिड़ेगा. भारत वर्तमान में श्रृंखला 2-1 से आगे चल रहा है. ये वही सीरीज है जो पिछले साल अगस्त में हो रही थी. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी, पर कोरोना की वजह से सीरीज को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया. अब भारत बचे हुए मैच को जीतकर या फिर ड्रा कराकर ये सीरीज अपने नाम करना चाहेगा और 15 साल बाद एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगा. आज इस सीरीज से जुड़े आपको कुछ रिकॉर्ड् के बारे में बताते हैं. जो इस मैच में टूट सकते हैं.

Advertisment
    1. मील के पत्थर के करीब 1 विराट कोहली. कोहली का आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर, 2019 में था. वह तब से 27 टेस्ट शतकों पर अटके हुए हैं. कुल मिलाकर, कोहली के पास 70 शतक हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के बराबर करने के लिए 1 और चाहिए.
    2. भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2000 टेस्ट रन हासिल करने के लिए 80 रन और चाहिए. साथ ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए 6 और छक्कों की जरूरत है.
    3. भारत के बाएं हाथ के 4 स्पिनर रवींद्र जडेजा 250 टेस्ट विकेट पूरे करने से 8 विकेट दूर हैं.
    4. भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन को 450 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 8 विकेट की जरूरत है. इसके अलावा आर अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 69 रन चाहिए.
    5. इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट 4 और विकेट लेने पर 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं
    6. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एजबेस्टन स्टेडियम में 50 विकेट पूरे करने के लिए 5 और विकेट चाहिए.
    7. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 550 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 1 और विकेट की जरूरत है

captain Jasprit Bumrah in 5th test jasprit bumrah ICC Honours Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah will be the captain Virat Kohli and Jasprit Bumrah
      
Advertisment