मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
दोनो टीमों के बीच खेले गए 23 मुकाबलों के 12 मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान ने 11 मैच जीते हैं।
दोनों ही टीमों के 12-12 मैचों से 10-10 पॉइंट्स हैं। दोनों को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बाकी बचे मैच जीतने और नेट रन रेट को बेहतर करने की जरूरत है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS