आईसीसी की अंडर-19 विश्व कप टीम में तीन भारतीय, जानिए उनके नाम

बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार चैंपियन बनने में सफल रहा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
आईसीसी की अंडर-19 विश्व कप टीम में तीन भारतीय, जानिए उनके नाम

अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

Under 19 World Cup : अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी अंडर-19 विश्व कप में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार चैंपियन बनने में सफल रहा. आईसीसी जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अंडर-19 टीम में जगह दी है, उनमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः केदार जाधव बाहर, मनीष पांडे को मिली टीम में जगह, जानिए क्‍या हुए बदलाव

कमेंटेटर इयान बिशप, रोहन गावस्कर और नटाली जर्मनोस सहित ईएसपीएन क्रिकंफो के संवाददाता श्रेष्ठ शाह और आईसीसी रिप्रेजेंटेटिव मेरी गैडबीर की चयन पैनल ने इन खिलाड़ियों का चुनाव किया. यशस्‍वी जायसवाल को विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने फाइनल में 88 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी. यशस्‍वी जायसवाल ने 133 के औसत से टूर्नामेंट की छह पारियों में 400 रन बनाए. वहीं स्पिनर रवि बिश्नोई ने टूर्नामेंट के छह मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए. उन्होंने फाइनल में भी 30 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. रवि बिश्नोई के अलावा तेज गेंदबाज त्यागी को भी इसमें जगह दी गई है. कार्तिक त्यागी ने विश्व कप में कुल 11 विकेट चटकाए थे. हालांकि फाइनल में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. भारत के अलावा विश्व चैंपियन बांग्लादेश के तीन, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के दो-दो जबकि श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें ः INDvNZ 3rd ODI LIVE : भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, विराट कोहली नौ रन बनाकर आउट

टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) : यशस्वी जासवाल (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), रविन्दु रसंथा (श्रीलंका), महमुदूल हसन जॉय (बांग्लादेश), शहादत हुसैन (बांग्लादेश), नईम योंग (वेस्टइंडीज), अकबर अली-कप्तान एवं विकेटकीपर (बांग्लादेश), शफीकउल्लाह गफारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जैडन सील्स (वेस्टइंडीज), अकिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी के तौर पर)

Source : IANS

ICC U19 World Cup Yashasvi Jaiswal Ravi Bishnoi India U19
      
Advertisment