भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने शतरंज खिलाड़ियों को निजी टूर्नामेंट में खेलने को लेकर प्रतिबंधित करने से इंकार किया है लेकिन यह व्यवस्था तमिलनाडु में अब भी चल रही है। तीन फिडे रेटिड सीनियर खिलाड़ियों को इसी कारण रविवार को तमिलनाडु जिला टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और उन्होंने इसकी शिकायत की है।
तीन खिलाड़ियों -एम करुणाकरण , 68, वी पलानीकुमार , 58, और मेरीस्टोन डेविड स्केनी, 48, को रविवार को अंतिम क्षणों में तिरुनेवेली जिला चयन टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी गयी।
तीन खिलाड़ियों ने उन्हें न खेलने देने के लिए तिरुनेवेली जिला शतरंज विकास संघ के सचिव बी पॉलकुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS