टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में जयासूर्या और थिसिरा परेरा की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शेहान जयासूर्या और थिसिरा परेरा की श्रीलंका टीम में वापसी हुई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में जयासूर्या और थिसिरा परेरा की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शेहान जयासूर्या और थिसिरा परेरा की श्रीलंका टीम में वापसी हुई है। चोट से जूझ रहे कुशल परेरा को भी टीम में चुना गया है लेकिन उनका सीरीज में खेलना होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करता है। अगर वह इस टेस्ट में असफल रहते हैं तो उनकी जगह संदुन विराकोडी को टीम में शामिल किया जाएगा।

Advertisment

एंजेलो मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में उपुल थरंगा को टीम का कप्तान बनाया गया है। मैथ्यूज चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि कुशल मेंडिंस को टीम में जगह नहीं मिली है।

और पढ़ें: आईपीएल 10: चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस तक टूर्नामेंट में बने 5 सबसे कम टीम स्कोर

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता सनथ जयासूर्या ने कहा है कि हो सकता है वह आने वाले समय में वह टी-20 टीम में नहीं चुने जाएं क्योंकि हम चाहते हैं कि वह खेल के लंबे प्रारुप पर ध्यान दें।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सनथ के हवाले से लिखा है, 'कुशल मेंडिस के सामने लंबा करियर है। हम उन पर ज्यादा दवाब नहीं बढ़ाना चाहते। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस समय हमें उन्हें कई चीजों में उलझाना नहीं चाहते।'

पहला टी-20 मैच चार अप्रैल को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम: उपुल थरंगा (कप्तान), दिलशान मुनाविरा, दनुश्का गुणाथालिका, कुशल परेरा (अंतिम चयन फिटनेस टेस्ट के बाद), लसिथ मलिंगा, इसुरू उदाना, नुवान कुलासेकरा, दासुन सानका, विकुम संजया, मिलिंदा श्रीवर्धने, असेला गुणारत्ने, सिकुगे प्रसन्ना, चमारा कुपगेदरा, थिसिरा परेरा, लक्षण संदकाना, शेहान जयासूर्या।

और पढ़ें: एटीपी रैंकिंग : लिएंडर पेस आगे बढ़े, बोपन्ना फिसले

Source : IANS

perera T-20 Series Jayasuriya
      
Advertisment