Advertisment

भारत को हराने के लिए बांग्‍लादेश ने इस बार बनाई थी बिल्‍कुल नई रणनीति, आप भी जानिए

करीबी टी20 मैचों में हार के दर्द का सामना जितना मुशफिकुर रहीम ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया और बांग्लादेश का यह पूर्व कप्तान पिछले मुश्किल दो हफ्तों को भुलाने के लिए क्रिकेट के मैच जीतने के लिए प्रतिबद्ध था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
भारत को हराने के लिए बांग्‍लादेश ने इस बार बनाई थी बिल्‍कुल नई रणनीति, आप भी जानिए

भारत पर जीत दर्ज करने के बाद मुशफिकुर रहीम( Photo Credit : पीटीआई)

Advertisment

करीबी टी20 मैचों में हार के दर्द का सामना जितना मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) का यह पूर्व कप्तान पिछले मुश्किल दो हफ्तों को भुलाने के लिए क्रिकेट के मैच जीतने के लिए प्रतिबद्ध था. बेंगलुरू में 2016 में विश्व टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की एक रन की हार के दौरान टीम में शामिल रहे रहीम (Mushfiqur Rahim) ने रविवार को पहले मैच में नाबाद 60 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम को जीत दिलाई, जो 149 रन के लक्ष्य का सामना कर रही थी. 

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा ने विश्‍व कप से पहले गेंदबाजों को दी चेतावनी, कहा- यह काम भी सीखना होगा

भारत पर बांग्लादेश की टी20 में पहली जीत के बाद रहीम (Mushfiqur Rahim) ने कहा, हमने भारत के खिलाफ काफी करीबी मैच खेले इसलिए हमने स्वयं से वादा किया कि अगली बार हमें खेल में इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा तो हम हारना नहीं चाहेंगे. रहीम (Mushfiqur Rahim) ने कहा कि पिछले दो हफ्ते उनके 15 साल के करियर का सबसे मुश्किल समय रहा. उन्होंने कहा, बांग्लादेश से रवाना होने से पहले मैंने कहा कि अगर हम कुछ मैच जीत लेंगे तो सब कुछ पटरी पर आ सकता है. हमने ऐसा ही किया और हम इस फार्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा ने किया ऋषभ पंत का बचाव, बोले- वह अभी युवा है, सीख जाएगा

रहीम (Mushfiqur Rahim) ने कहा, हमने भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों से काफी कुछ सीखा और अंतिम ओवर तक गए. इस पर चर्चा की कि हम इस स्थिति से कैसे पार पा सकते हैं. मैं रियाद (महमूदुल्लाह) (Mahmudullah) से कह रहा था कि बड़े शॉट खेलने की जगह एक और दो रन लेकर मैच जीतते हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस मैच और इस पूरी श्रृंखला में हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए यह हमें अपनी क्षमता के अनुसार निडर हो कर क्रिकेट खेलने की स्वतंत्रता देता है. रहीम ने इसे बांग्लादेश क्रिकेट के लिए शानदार लम्हा (Bangladesh great moment) करार दिया.

यह भी पढ़ें ः भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 53 रन से हराया

उन्होंने कहा, यह बांग्लादेश के लिए शानदार लम्हा है. इससे पहले हमने टी20 प्रारूप में उनके खिलाफ जीत दर्ज नहीं की थी. हम अपने कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रहे थे, लेकिन युवा खिलाड़ी जिस तरह एकजुट होकर खेले और गेंदबाजों ने इस विकेट पर जिस तरह की गेंदबाजी की, वह शानदार था.

Source : भाषा

India Vs Bangladesh T20 India Vs Bangladesh T20 Series Mushfiqur rahim mahmudulla
Advertisment
Advertisment
Advertisment